Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मॉनसून सत्र से जुड़ी बड़ी खबर, 12 अगस्त को ही खत्म करने पर विचार कर रही सरकार, पहले 21 अगस्त तक थी मियाद

मॉनसून सत्र से जुड़ी बड़ी खबर, 12 अगस्त को ही खत्म करने पर विचार कर रही सरकार, पहले 21 अगस्त तक थी मियाद

मॉनसून सत्र को सरकार तय समय से पहले खत्म करने पर विचार कर रही है। पहले इसकी मियाद 21 अगस्त तक थी लेकिन अब सरकार इसे 12 अगस्त को खत्म करने पर विचार कर रही है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Aug 11, 2025 06:36 pm IST, Updated : Aug 11, 2025 07:17 pm IST
monsoon session- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE मॉनसून सत्र

नई दिल्ली: मॉनसून सत्र से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि सत्र को 12 अगस्त को ही खत्म कर दिया जाए। हालांकि पहले सत्र को 21 अगस्त को पूरा होना था। 

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि 12 अगस्त को मॉनसून सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है। अभी तक ये तय है कि 13 अगस्त से 17 अगस्त तक ब्रेक होगा और उसके बाद 21 अगस्त तक सत्र चलेगा। लेकिन अब एक विचार ये भी है कि 12 अगस्त को ही सत्र को अनिश्चितकालीन स्थगित कर दिया जाए।

सोमवार को लोकसभा से 4 और राज्यसभा से 5 विधेयक पारित हुए

संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सोमवार को लोकसभा में 4 और राज्यसभा में 5 विधेयक पारित हो गए। यानी एक ही दिन में दोनों सदनों को मिलाकर कुल 9 विधेयक पारित हुए, जिसमें इनकम टैक्स बिल, टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल, मणिपुर बजट और मणिपुर जीएसटी बिल जैसे अहम बिल भी हैं।

लोकसभा में कौन-कौन से बिल पारित हुए?

  1. इनकम टैक्स बिल
  2. टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल 
  3. नेशनल स्पोर्ट्स बिल
  4. नेशनल एंटी डोपिंग बिल

राज्यसभा में कौन-कौन से बिल पारित हुए?

  1. मणिपुर बजट 2025-26
  2. मणिपुर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (अमेंडमेंट) बिल 2025
  3. मणिपुर विनियोग (नंबर 2) बिल 2025
  4. मर्चेंट शिपिंग बिल
  5. गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए सीटें आरक्षित करने का बिल

सोमवार को ही विपक्ष ने जमकर किया हंगामा

संसद में सोमवार को सदन की शुरुआत के फौरन बाद विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। लेकिन सत्ता पक्ष ये ठान कर आया था कि हर हाल में बिल पारित करने हैं। जिसका नतीजा ये हुआ कि सोमवार को ही लोकसभा में 4 और राज्यसभा में 5 विधेयक पारित कर दिए गए। इनकम टैक्स बिल और टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किए, जोकि बिना चर्चा के ही पारित हो गए। वहीं 2 अन्य बिलों पर संक्षिप्त चर्चा हुई।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement