Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. टमाटर ने लगाया शतक तो प्रियंका चतुर्वेदी ने किया कटाक्ष-देश की वित्त मंत्री टमाटर खाती हैं?

टमाटर ने लगाया शतक तो प्रियंका चतुर्वेदी ने किया कटाक्ष-देश की वित्त मंत्री टमाटर खाती हैं?

टमाटर के दाम बढ़कर 100 रुपये हो गए हैं, इसपर उद्धव ठाकरे गुट की प्रियंका चतुर्वेदी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि वो प्याज तो नहीं खातीं क्या वे टमाटर खाती हैं।

Edited By: Kajal Kumari
Published : Jun 27, 2023 03:02 pm IST, Updated : Jun 27, 2023 03:02 pm IST
nirmala sitharaman- India TV Hindi
Image Source : PTI निर्मला सीतारमण

देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमत को लेकर जहां आम लोग परेशान हैं तो वहीं इसके बीच मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तीखा कटाक्ष किया। ट्वीट में चतुर्वेदी ने पूछा, "क्या देश के वित्त मंत्री टमाटर खाते हैं? क्या आप टमाटर की बढ़ती कीमतों का जवाब दे पाएंगे?" शिव सेना (यूबीटी) नेता की टिप्पणी 2019 में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्याज की कीमतों पर सीतारमण की टिप्पणी के स्पष्ट संदर्भ में थी। प्याज की बढ़ती कीमतों पर विपक्षी बेंच द्वारा बाधित किए जाने पर, सीतारमण ने चुटकी ली थी  कि वह एक ऐसे परिवार से हैं, जो सब्जी कम खाते हैं।

प्याज की बढ़ती कीमतों पर सीतारमण ने टिप्पणी की थी औऱ कहा था कि“मैं बहुत अधिक प्याज और लहसुन नहीं खाती, इसलिए चिंता न करें। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जिसका प्याज से ज्यादा लेना-देना नहीं है।'' 

टमाटर की कीमतें बढ़ीं

देशभर के बाजारों में टमाटर की कीमतें ₹10-20 प्रति किलो से बढ़कर ₹80-100 प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। टमाटर उगाने वाले क्षेत्रों में गर्मी और भारी बारिश के कारण आपूर्ति में गिरावट को भारी वृद्धि का कारण बताया जा रहा है।

“इस साल, कई कारणों से, पिछले वर्षों की तुलना में कम टमाटर बोए गए थे। जैसे ही पिछले साल बीन्स की कीमत बढ़ी, कई किसानों ने इस साल बीन्स उगाना शुरू कर दिया, ”एएनआई ने मुंबई स्थित कमोडिटी बाजार विशेषज्ञ और केडिया एडवाइजरी के प्रमुख अजय केडिया के हवाले से कहा।

उन्होंने कहा, "हालांकि, मानसूनी बारिश की कमी के कारण फसलें सूख गईं और मुरझा गईं। सब्जियों, खासकर टमाटर की सीमित आपूर्ति भारी बारिश और अत्यधिक गर्मी के कारण फसल को हुए नुकसान के कारण है।"

यूपी के कानपुर बाजार में एक हफ्ते पहले 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि दिल्ली में यह 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement