Saturday, April 27, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश: चोटी कटने की अफवाह फैलाने पर 2 शख्स गिरफ्तार

उत्तर भारत के कई हिस्सों में महिलाओं की चोटी कटने की खबर पिछले दिनों सुर्खियों में रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 05, 2017 16:22 IST
Representational Image- India TV Hindi
Representational Image

संभल: उत्तर भारत के कई हिस्सों में महिलाओं की चोटी कटने की खबर पिछले दिनों सुर्खियों में रही है। ताजा मामला सम्भल के बहजोई थाना अंतर्गत एक गांव का है, जहां एक 10 वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर चोटी कट गई थी। इस घटना को पुलिस ने अफवाह मानते हुए बच्ची के चाचा और ताऊ के खिलाफ अफवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बहजोई के थाना प्रभारी ब्रज मोहन गिरी ने बताया कि शुक्रवार को जेरोई हयातनगर गांव में 10 वर्षीय पुष्पा की चोटी कटने की जानकारी मिली। इस मामले में अफवाह फैलाने के आरोप में लड़की के चाचा भिकन और ताऊ नंद किशोर के खिलाफ धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में एसपी रवि शंकर छवि ने कहा कि यदि कोई जिले में इस तरह की गलत अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नही जाएगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों आगरा में चोटी कटने की अफवाह ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली थी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement