Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त, महीनों से गायब था, तस्करी के आरोप

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त, महीनों से गायब था, तस्करी के आरोप

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रियासी) मोहिता शर्मा ने अनधिकृत रूप से लंबे समय तक बिना बताए अनुपस्थिति रहने और मादक पदार्थों की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में कांस्टेबल तारिक हुसैन शाह को बर्खास्त करने का आदेश दिया।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 26, 2024 21:18 IST, Updated : May 26, 2024 21:18 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : X/J&K POLICE प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पिछले साल ‘स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम’ के तहत एक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और अब उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रियासी) मोहिता शर्मा ने अनधिकृत रूप से लंबे समय तक बिना बताए अनुपस्थिति रहने और मादक पदार्थों की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में कांस्टेबल तारिक हुसैन शाह को बर्खास्त करने का आदेश दिया।

पिछले साल दर्ज हुआ था मामला

शाह पर पिछले साल जम्मू के बख्शी नगर पुलिस थाना में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। शर्मा ने अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट में, बताया कि कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस नियमों और विनियमों के उल्लंघन, बिना बताए गैरहाजिर रहने, कदाचार, अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप साबित हुए, जिससे वह विभाग की सेवा करने के लिए अयोग्य हो गया। 

नोटिस का नहीं दिया जवाब

प्रवक्ता ने कहा, “बर्खास्तगी की कठोर विभागीय कार्रवाई तब की गई है जब दोषी पुलिसकर्मी ने उसे दी गई हिदायतों, कई बार पेश होने के लिये भेजे गए नोटिस और कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया।” (पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें-

अवैध तरीके से चल रहा था बेबी केयर हॉस्पिटल! न फायर extinguisher, न इमरजेंसी गेट, जांच में हुआ खुलासा

VIDEO: पुणे की तरह नोएडा में भी रफ्तार का कहर, ऑडी कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत; CCTV में कैद हुई पूरी घटना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement