Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड: ट्रक से टकराने के बाद बाइक सवार चार लोगों की मौत, पसरा मातम

झारखंड: ट्रक से टकराने के बाद बाइक सवार चार लोगों की मौत, पसरा मातम

झारखंड में एक ट्रक से टक्कर होने के बाद चार लोगों की मौत हो गई। चारो लोग एक ही बाइक पर सवार थे।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 27, 2026 02:50 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 02:50 pm IST
ट्रक की टक्कर से चार की मौत। - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE ट्रक की टक्कर से चार की मौत।

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद एक बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को घटना के बारे में जानकारी दी। फिलहाल पुलिस की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है। इसके अलावा सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल सकेगा कि बाइक सवार नशे में थे कि नहीं।

आगे निकलने की कोशिश में हुआ हादसा

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये हादसा कराईकेला थाना क्षेत्र में हुआ। यहां सोमवार तड़के तीन बजे एक मोटरसाइकिल ने ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन वह उससे टकरा गई। ट्रक से टकराने के बाद बाइक पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई। थाना प्रभारी प्यारे हसन ने कहा, ‘‘चारों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान चाईबासा सदर के आकाश कुदादा (19), जमशेदपुर के सुंदरनगर के अर्जुन टुड्डू (22), सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के आकाश गोपे (19) और रवि बिरुली (20) के रूप में हुई है। शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।’’

पुलिस ने जब्त किया ट्रक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बांदगांव के पास से ट्रक को भी जब्त कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि ट्रक चालक की कोई गलती नहीं थी क्योंकि बगल से तेज गति से आई मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। वहीं चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है। मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा कि जान गंवाने वाले युवक नशे में थे या नहीं।’’ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

दौसा में भी चार की मौत

राजस्थान के दौसा जिले में हुए एक अन्य हादसे में चार लोगों की मौत होने का मामल सामने आया है। ये हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह हुआ। जानकारी के मुताबिक ये हादसा पापड़दा थाना क्षेत्र के पिलर संख्या- 193 के पास हुआ। यहां ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। इसकी वजह से कुछ किलोमीटर तक ट्रक के साथ कार घिसटती चली गई। हादसे के कारण गाड़ी में शव भी फंस गए थे। ये सभी लोग महाकाल दर्शन करके नोएडा आ रहे थे।

यह भी पढ़ें-

तेलंगाना: चलती ऑटो से कूदने लगी छात्राएं, एक की हुई मौत; CCTV फुटेज आया सामने

वन विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही, हाथी के शव को 32 टुकड़ों में काटा, अलग-अलग जगहों पर दफनाया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। झारखण्ड से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement