Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. राजस्थान में इस बार नही होंगी BA और MA की परीक्षा, सभी को किया जाएगा प्रमोट

राजस्थान में इस बार नही होंगी BA और MA की परीक्षा, सभी को किया जाएगा प्रमोट

कोरोना वायरस के चलते विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षाएं नहीं होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 04, 2020 11:42 pm IST, Updated : Jul 05, 2020 12:20 am IST
BA and MA examination will not be held in Rajasthan this time, everyone will be promoted- India TV Hindi
Image Source : PTI BA and MA examination will not be held in Rajasthan this time, everyone will be promoted

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के चलते विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षाएं नहीं होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि विद्यार्थीयों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। इस बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री सुभाष गर्ग और मुख्य सचिव राजीव स्वरूप समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। लगातार कई दिनों से कोरोना वायरस के कारण परीक्षार्थियों की ओर से लगातार कोरोना के चलते परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की जा रही थी।

छात्रों ने सरकार और तकनीकी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि परिस्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा का आयोजन करवाया जाए लेकिन इसके बाद भी तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से छात्र हितों को दरकिनार कर टाइम टेबल जारी कर दिया गया था। उनका कहना था कि अगर कोई बाहरी राज्यों से आए हुए छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो अन्य छात्रों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो सकता है। 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement