Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. खराब समझकर मत फेंकना नींबू के छिलके, दिवाली से पहले घर चमकाने के आएंगे काम, ऐसे करें इस्तेमाल

खराब समझकर मत फेंकना नींबू के छिलके, दिवाली से पहले घर चमकाने के आएंगे काम, ऐसे करें इस्तेमाल

Cleaning Hacks For Home: सभी के घरों में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है और लोग नींबू के छिलके को कचरा समझकर फेंक देते हैं। नींबू के छिलके को आप घर की सफाई में इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए नींबू के छिलके का सही इस्तेमाल कैसे करें?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Oct 01, 2025 01:56 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 11:30 am IST
नींबू के छिलके का इस्तेमाल- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK नींबू के छिलके का इस्तेमाल

Cleaning Hacks For Home: सेहत के साथ साथ नींबू आपके घर को साफ सुथरा रखने में भी काम आता है। नींबू के छिलकों को कई तरह से घर की सफाई में इस्तेमाल किया जा सकता है। बताते हैं आपको कुछ क्लीनिंग हैक्स जिनसे घर चमकेगा और खुशबू भी फैलेगी।  

नींबू के छिलके का सफाई में कैसे करें इस्तेमाल 

  1. सबसे पहले तो जो भी नींबू के छिलके बचते हैं उनको फेंके नहीं. पोंछा के पानी में वो छिलके डाल दें इससे घर में नेचुरल खुशबू आती हैं और ये फ्लोर क्लीनर की तरह काम करते हैं।

  2. नींबू के छिलके कपड़े धोते वक्त वॉशिंग मशीन में भी डाल सकते हैं। इससे कपड़ों में खुशबू आती है।  

  3. चॉपर बोर्ड को क्लीन करने के लिए नींबू के छिलके पर बेकिंग सोडा लगाकर रगड़ने से वो पूरी तरह क्लीन हो जाएगा।

  4. माइक्रोवेव के बाउल में पानी भरें और कुछ स्लाइस नींबू की डालें और 3-4 मिनट के लिए माइक्रोवेव ऑन कर दें। इसके बाद साफ कपड़े से पोंछने पर माइक्रोवेव अंदर से पूरी तरह साफ हो जाएगा।

  5. 1 चम्मच कोई भी लिक्विड सोप, 1 चम्मच बेकिंग पाउडर और 2 नींबू के रस के साथ 1 ग्लास पानी मिलाएं। इससे सोफा, अलमारी या बाकी डाइनिंग टेबल, कॉफी टेबल या दरवाजे साफ कर सकते हैं।

  6. फ्रिज की स्मैल भगाने के लिए 1 बड़े नींबू का रस एक बाउल पानी के साथ फ्रिज में रखें, उस पानी में नींबू के छिलके भी पड़े रहने दें।

  7. इसी नींबू पानी वाले बाउल को घर के किसी रूम या किचन में भी रख सकते हैं, इससे घर रूम फ्रेशनर की तरह काम करता है। 

  8. नींबू के छिलकों पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा लगाकर किचन सिंक, किचन स्लैब और बाथरूम में वॉशबेसिन भी चमकाए जा सकते हैं।

  9. दिवाली से पहले पूजा के पीतल के बर्तन चमकाने में तो नींबू कमाल का काम करता है। नींबू को बर्तन धोने वाले साबुन के साथ या बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर पीतल के बर्तन चमकाए जा सकते हैं।

  10. पूजा के बर्तन जो पीतल या तांबे के होते हैं उन्हें नींबू पर हल्का सर्फ लगाकर साफ करने से नए जैसे चमकने लगेंगे। धातु साफ करने में नींबू असरदार काम करता है।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement