Cleaning Hacks For Home: सेहत के साथ साथ नींबू आपके घर को साफ सुथरा रखने में भी काम आता है। नींबू के छिलकों को कई तरह से घर की सफाई में इस्तेमाल किया जा सकता है। बताते हैं आपको कुछ क्लीनिंग हैक्स जिनसे घर चमकेगा और खुशबू भी फैलेगी।
नींबू के छिलके का सफाई में कैसे करें इस्तेमाल
-
सबसे पहले तो जो भी नींबू के छिलके बचते हैं उनको फेंके नहीं. पोंछा के पानी में वो छिलके डाल दें इससे घर में नेचुरल खुशबू आती हैं और ये फ्लोर क्लीनर की तरह काम करते हैं।
-
नींबू के छिलके कपड़े धोते वक्त वॉशिंग मशीन में भी डाल सकते हैं। इससे कपड़ों में खुशबू आती है।
-
चॉपर बोर्ड को क्लीन करने के लिए नींबू के छिलके पर बेकिंग सोडा लगाकर रगड़ने से वो पूरी तरह क्लीन हो जाएगा।
-
माइक्रोवेव के बाउल में पानी भरें और कुछ स्लाइस नींबू की डालें और 3-4 मिनट के लिए माइक्रोवेव ऑन कर दें। इसके बाद साफ कपड़े से पोंछने पर माइक्रोवेव अंदर से पूरी तरह साफ हो जाएगा।
-
1 चम्मच कोई भी लिक्विड सोप, 1 चम्मच बेकिंग पाउडर और 2 नींबू के रस के साथ 1 ग्लास पानी मिलाएं। इससे सोफा, अलमारी या बाकी डाइनिंग टेबल, कॉफी टेबल या दरवाजे साफ कर सकते हैं।
-
फ्रिज की स्मैल भगाने के लिए 1 बड़े नींबू का रस एक बाउल पानी के साथ फ्रिज में रखें, उस पानी में नींबू के छिलके भी पड़े रहने दें।
-
इसी नींबू पानी वाले बाउल को घर के किसी रूम या किचन में भी रख सकते हैं, इससे घर रूम फ्रेशनर की तरह काम करता है।
-
नींबू के छिलकों पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा लगाकर किचन सिंक, किचन स्लैब और बाथरूम में वॉशबेसिन भी चमकाए जा सकते हैं।
-
दिवाली से पहले पूजा के पीतल के बर्तन चमकाने में तो नींबू कमाल का काम करता है। नींबू को बर्तन धोने वाले साबुन के साथ या बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर पीतल के बर्तन चमकाए जा सकते हैं।
-
पूजा के बर्तन जो पीतल या तांबे के होते हैं उन्हें नींबू पर हल्का सर्फ लगाकर साफ करने से नए जैसे चमकने लगेंगे। धातु साफ करने में नींबू असरदार काम करता है।