Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. गंदगी-तेल के जिद्दी दागों से चिकट गया है चूल्हा, 10 मिनट में हो जाएगा चकाचक साफ, आजमाएं ये हैक

गंदगी-तेल के जिद्दी दागों से चिकट गया है चूल्हा, 10 मिनट में हो जाएगा चकाचक साफ, आजमाएं ये हैक

क्या आपके गैस स्टोव पर भी तेल के जिद्दी दाग जमा हो जाते हैं? अगर हां, तो आपको कुछ गैस स्टोव क्लीनिंग हैक्स के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Sep 26, 2025 01:47 pm IST, Updated : Sep 26, 2025 01:47 pm IST
चूल्हे को साफ करने का तरीका- India TV Hindi
Image Source : COOK WITH RAZIA / FREEPIK / SANA'S RASOI चूल्हे को साफ करने का तरीका

हर रोज चूल्हे पर खाने-पीने की चीजें बनाई जाती हैं। अगर आपके किचन में रखा चूल्हा यानी गैस स्टोव साफ नहीं रहेगा, तो आपके किचन में न केवल कीड़े-मकौड़े घूमने लगेंगे बल्कि सेहत से जुड़ी कई समस्याएं भी आपके शरीर पर धावा बोल देंगी। सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए न केवल किचन की बल्कि किचन में रखी चीजों की हाइजीन पर भी ध्यान देना चाहिए। आइए गंदे और ऑयली गैस स्टोव को साफ करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में जानते हैं।

फायदेमंद साबित होगा ये हैक

एक पैन में 1 बड़ा कप पानी डालकर इसे गर्म कर लीजिए। अब आपको इस पानी में एक नींबू को निचोड़कर मिक्स कर लेना है। आखिर में दो स्पून विनेगर को भी इस मिक्सचर में मिला लीजिए। आप इस घोल की मदद से गैस स्टोव को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं। इस घोल से चूल्हे को स्क्रब करते हुए साफ कीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप थोड़े से बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट को भी यूज कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात

थोड़ी देर के बाद आप चूल्हे को किसी भी साफ और सूखे कपड़े से पोछ सकते हैं। महज कुछ ही मिनटों के अंदर गंदा और तेल से चिकट चुका चूल्हा चकाचक साफ हो जाएगा। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा और सिरके की मदद से भी गंदे और ऑयली गैस स्टोव को साफ कर सकते हैं। आइए इस क्लीनिंग टिप के बारे में भी जानकारी हासिल करते हैं।

फायदेमंद साबित होगी ये क्लीनिंग टिप

गैस स्टोव के बर्नर को हटा लीजिए। अब एक कटोरी में बेकिंग सोडा और सिरका निकालिए और फिर इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। इस पेस्ट को गैस स्टोव पर अच्छी तरह से लगाएं और फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। अब आप किसी भी स्क्रबर या ब्रश की मदद से स्टोव को रगड़कर आसानी से साफ कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement