Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. खाना खाते वक्त फोन को रखें अपने से दूर, एक हफ्ते के अंदर दिखेगा फायदा

खाना खाते वक्त फोन को रखें अपने से दूर, एक हफ्ते के अंदर दिखेगा फायदा

चुप रहना अक्सर गलत माना जाता है लेकिन क्या ये सच है?। खासकर जब आप खाना खा रहे हैं तो अक्सर चुप रहने के लिए कहा जाता है। लेकिन अक्सर यह हो जरूरी भी नहीं है। खाना खाते वक्त कोई आपके साथ रहे या न रहे लेकिन फोन या टीवी एकमात्र ऐसा सहारा होता है जहां बीजी होते हैं।

Written by: Swati Singh
Published : Jun 07, 2018 04:58 pm IST, Updated : Jun 07, 2018 04:58 pm IST
family dinner- India TV Hindi
family dinner

हेल्थ डेस्क: चुप रहना अक्सर गलत माना जाता है लेकिन क्या ये सच है? खासकर  खाना खाते वक्त चुप रहने के लिए कहा जाता है। लेकिन अक्सर यह हो जरूरी भी नहीं है। खाना खाते वक्त कोई आपके साथ रहे या न रहे लेकिन फोन या टीवी एकमात्र ऐसा सहारा होता है जहां बीजी होते हैं। आजकल तो लोग वॉशरूम से लेकर खाना खाने के टेबल तक सोशल मीडिया पर इस तरह एक्टिव होते हैं कि उन्हें किसी भी इंसान की जरूरत नहीं है।

हालिया रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि खाना खाते वक्त सबसे जरूरी चीज यह है कि आप क्या खा रहे हैं? दूसरी लेकिन सबसे जरूरी चीज फोन को अपने खाने के टेबल से दूर रखें। तीसरी सबसे जरूरी चीज फोन या टीवी को अपने खाने के टेबल से दूर रखें। और सबसे जरूरी बात अपनी फैमिली को टाइम दें।

खाना खाते वक्त फोन को दूर रखने के फायदें

परिवार को टाइम देना

खाना खाते वक्त भूल से भी फोन पर चैट या सोशल मीडिया का यूज करना गलत है। खाना खाते वक्त आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप डाइनिंग टेबल पर अपने बच्चों को टाइम दें।

बच्चों से बात करें

आप अक्सर अपने फोन पर लगे रहेंगे तो आपके फैमिली के बीच में दूरियां हो सकती है। ऐसे में सबसे जरूरी चीज यह है कि अगर आपको ऑफिस के काम से ज्यादा टाइम नहीं मिल पाता है तो खाने के वक्त अपने बच्चों के टाइम दें।

परिवार में एकता

खाना खाते वक्त ही एक ऐसा मौका होता है कि जब आप शांति से दो पल अपनी फैमिली को दे पाते हैं। इसलिए इस रिसर्च में यह बात सामने आई है कि खाते वक्त आपको सिर्फ और सिर्फ अपने आसपास के लोगों पर ध्यान देना चहिए न कि अपने फोन पर लगे रहना चाहिए।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Health से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement