Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. बारिश के मौसम में तेजी से फैलती है ये बीमारियां, इन घरेलू उपाय से पाएं तुरंत निजात

बारिश के मौसम में तेजी से फैलती है ये बीमारियां, इन घरेलू उपाय से पाएं तुरंत निजात

हम आपको अपनी खबर में ऐसी बीमारियों के बारें में बता रहे है। जो कि बारिश के मौसम में होना आम समस्या है। इसके साथ ही जानिए कैसे घरेलू उपाय अपनाकर इस बीमारियों से निजात पा सकते है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Jun 19, 2018 01:04 pm IST, Updated : Jun 19, 2018 01:04 pm IST
monsoon disease- India TV Hindi
monsoon disease

हेल्थ डेस्क:  भीषण गर्मी के बाद बारिश का मौसम यूं तो हर किसी को सुहाना लगता है। जिसमें हम खूब मस्ती भी करते है, लेकिन यह मौसम कई बीमारियों को साथ लेकर आता है। इस मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया के साथ-साथ कई बीमारियां जैसे कि डायरिया, कान दर्द, पीलिया, सर्दी-जुकाम और बुखार आना एक आम समस्या बन जाता है।

हम आपको अपनी खबर में ऐसी बीमारियों के बारें में बता रहे है। जो कि बारिश के मौसम में होना आम समस्या है। इसके साथ ही जानिए कैसे घरेलू उपाय अपनाकर इस बीमारियों से निजात पा सकते है।

सर्दी-जुकाम

इस मौसम में सर्दी-जुकाम होना एक आम समस्या है। इससे तुरंत निजात पाने के लिए एक कप पानी में एक टुकड़ा अदरक, 3-4 लौंग, 4-5 तुलसी की पत्तियां डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे छान लें और एक चम्मच शहद डालकर इसका सेवन करें।

बुखार
कई बार बारिश में भीग जाने के कारण बुखार की समस्या हो जाती है। इसके लिए आप सौंठ, पिप्पली और काली मिर्च समान मात्रा में लेकर अच्छी तरह से पीस लें। रोजाना सुबह-शाम एक चम्मच शहद के साथ इसका सेवन करें।

आंख में इंफेक्शन
इस मौसम में आंख में इंफेक्शन होना एक आम समस्या है। इससे निजात पाने के लिए त्रिफला पाउडर को रात में मिट्टी के साफ बर्तन में भिगो दें। सुबह छानकर इसके पानी से आंख को धो लें।

कान में दर्द
इस मौसम में कान की दर्द की समस्या हो जाती है। इसके साथ ही बारिश में छोटे-छोटे कीडे ज्यादा होते है। जो कि आसानी से हमारे कान में चले जाते है। जो कि कान दर्द का कारण बनती है। इस दर्द से निजात पाने के लिए सरसों के तेल पर 4-5 कली लहसुन की डालकर गर्म कर लें। इसके बाद इसे गुनगुने तेल की 3-4 बूंदे अपने कान में डालें।

शरीर में रैशेज या खुजली
इस समस्या से निजात पाने के लिए नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें। इससे फिर नहाएं। इसके बाद नारियल तेल में कपूर मिलाकर स्किन पर लगाएं।

डायरिया
इस समस्या से निजात पाने के लिए एक कटोरी दही में एक चम्मच पिसा हुआ मेथी का दाना और एक चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर डालकर खाएं। इससे आपको आराम मिलेगा।

ऐसे ही और उपायों को जानने के लिए देखें वीडियो...

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Health से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement