Saturday, April 27, 2024
Advertisement

नाश्ते में खाएं ये हेल्दी और टेस्टी परांठा, जान लें हरे प्याज के परांठे की आसान रेसिपी

Spring Onion Paratha Recipe: हरी प्याज का सीजन चल रहा है। ऐसे में आप टेस्टी परांठे बनाकर खा सकते हैं। हरी प्याज के परांठे सुपर हेल्दी और टेस्टी नाश्ता हो सकता है। जानिए कैसे बनाते हैं हरे प्याज के परांठे?

Bharti Singh Written By: Bharti Singh
Published on: March 12, 2024 12:03 IST
हरे प्याज का परांठा- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL हरे प्याज का परांठा

हरी प्याज जिसे स्प्रिंग अनियन कहते हैं खाने में जितनी टेस्टी लगती है उतनी ही फायदेमंद होती है। हरे प्याज का इस्तेमाल चाइनीज खाने में काफी किया जाता है। मंचूरियन बनानी हो या फिर चिली पोटैटो हरी प्याज के बिना स्वाद अधूरा लगता है। आजकल हरे प्याज का सीजन है तो आप घर में हरे प्याज की सब्जी या फिर परांठा बनाकर खा सकते हैं। हरी प्याज में फाइबर, विटामिन्स, मिनरल्स, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सल्फर और कॉपर पाया जाता है। सेहत के लिए फायदेमंद हरी प्याज को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। आप हम आपको हरे प्याज के परांठे बनाने की रेसिपी बता रहे हैं। ये परांठे आप एक बार खाएंगे तो खाते ही जाएंगे। इनका स्वाद बेहद लाजवाब होता है। जानिए हरे प्याज के परांठे बनाने की आसान रेसिपी।

हरे प्याज के परांठे बनाने की रेसिपी

  1. आधा कप बारीक कटा हुआ हरा प्याज जिसमें आपको सफेद वाला हिस्सा ही लेना है।

  2. करीब डेढ़ कप प्याज का हरा वाला हिस्सा लेना है इसे बारीक काटना है।

  3. करीब 2 चम्मच बारीक कद्दूकस किया हुआ अदरक आपको लेना है।

  4. 3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई और 2 चम्मच लहुसन का कुटा हुआ पेस्ट लेना है।

  5. स्वाद के हिसाब से नमक और सारी चीजों को हाथों की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  6. अब इसमें 1 कप आटा और करीब 2 चम्मच तेल मिलाकर आटा गूंथ लें।

  7. आटा गूंथने में पानी का इस्तेमाल बहुत कम करना है और आपको थोड़ा सख्त आटा गूंथना है।

  8. अब आटे से लोई तोड़ लें और उसे चकला बेलन की मदद से अपनी पसंदीदा शेप में बेलकर तैयार कर लें।

  9. परांठे को देसी घी से सुनहरा होने तक सेंक लें। परांठे को मीडियम फ्लेम पर ही सेकें।

  10. तैयार हैं स्वादिष्ट हरे प्याज के परांठे जो खाने में बहुत ही मजेदार लगते हैं।

रमजान में इफ्तार पार्टी के लिए बनाएं शाही टुकड़ा, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, ये है रेसिपी

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement