Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. छठ पूजा 2019: डूबते सूर्य को 'अर्घ्य' देने का यह है सही समय, साथ ही इन बातों का रखें ख्याल

छठ पूजा 2019: डूबते सूर्य को 'अर्घ्य' देने का यह है सही समय, साथ ही इन बातों का रखें ख्याल

आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है। आज के दिन अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दी जाती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : November 02, 2019 18:45 IST
छठ पूजा- India TV Hindi
छठ पूजा

छठ महापर्व: आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है। आज के दिन अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दी जाती है। बता दें कि खरना के अगले दिन यानी आज कार्तिक शुक्ल षष्टी तिथि 02 नवंबर की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दी जाएगी। इसके बाद अगले दिन यानी कल सूर्योदय के वक्त सूर्य देव को अर्घ्य दी जाएगी। आइए जानते है षष्ठी तिथि को सूर्यास्त और सप्तमी तिथि को सूर्योदय कब होने वाला है। और साथ ही अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त।

सूर्य को अर्घ्य देते वक्त इन नियमों का रखें ख्याल

अर्घ्य देने के लिए एक लोटे में पानी लें और में जरा सा दूध मिलाए।

टोकरी में फल और ठेकुवा आदि सजाकर फिर दीपक जलाकर सूर्य देव की उपासना करें।

उपासना और अर्घ्य के बाद सूर्य देव की अराधना करें, उसे पूरी करने की प्रार्थना करें।

सूर्य को जब अर्घ्य दे रहे हों, सूर्य का रंग लाल हो।

सही समय पर अर्घ्य न दे सकें तो दर्शन करके प्रार्थना करने से भी लाभ होगा।

किन लोगों सूर्य को अर्घ्य जरूर देना चाहिए?

जिन लोगों पर मुकदमा चल रहा है उन्हें जरूर से जरूर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।

सरकारी विभाग में काम अटका हो

जिन लोगों की आंखों की रौशनी कम हो रही है।

जिन लोगों को अक्सर पेट से जुड़ी समस्या रहती है

जो विद्यार्थी परीक्षा में बार-बार असफल हो रहे हों

Chhath 2019: छठ पूजा शुरू होने से पहले ही घर ले आएं ये सामग्री, व्रत के दौरान नहीं होगी परेशानी

छठ में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय

02 नवंबर: दिन शनिवार- तीसरा दिन: संध्या अर्घ्य। सूर्योदय: सुबह 06:33 बजे, सूर्यास्त: शाम 05:35 बजे।

03 नवंबर: दिन रविवार- चौथा दिन: ऊषा अर्घ्य, पारण का दिन। सूर्योदय: सुबह 06:34 बजे, सूर्यास्त: शाम 05:35 बजे।

Chhath 2019: छठ पूजा पर यूं घर पर बनाएं 'रसिया'

सूर्य को अर्घ्य देने का मंत्र

सूर्य को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का उच्चारण करें :'ओम सूर्याय नमः' या फिर ओम घृणिं सूर्याय नमः, ओम घृणिं सूर्य: आदित्य:, ओम ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा मंत्र का जाप करें।

Happy Chhath Puja 2019: इस खास मैसेज, कोट्स से दें अपने करीबियों और दोस्तों को छठ पूजा की शुभकामनाएं

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement