Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Karwa Chauth 2021: करवाचौथ पर महिलाओं के साथ पति भी 6 चीजों का रखें ध्यान

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के दिन पतियों को भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए तभी इस व्रत का पूर्ण फल मिलता है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 19, 2021 15:31 IST
karwa chauth 2021- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV करवा चौथ

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ व्रत किया जाता है।  इस बार करवा चौथ का पर्व 24 अक्टूबर, रविवार को पड़ रहा है। ये दिन सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन संकष्टी चतुर्थी भी होती है इसलिए गणेश पूजन का भी विधान है। करवा चौथ पर सुहागिन स्त्रियां पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं और रात में  चांद को अर्घ्य देकर पूजन करने के बाद व्रत का पारण करती हैं। करवाचौथ के दिन महिलाएं व्रत के नियम का पालन तो करती ही हैं, लेकिन इस दिन सुहागिन महिलाओं के साथ पतियों को भी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

करवा चौथ पर पुरूष इन बातों का रखें ध्यान 

  • करवा चौथ पर पुरूषों को अपनी पत्नी से लड़ना नहीं चाहिए
  • इस दिन पुरूषों को अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रखना चाहिए
  • इस दिन पत्नी को खुश रखने की कोशिश करें
  • इस दिन उपहार आदि भी प्रदान कर सकते हैं
  • करवा चौथ पर गुस्सा करने से बचना चाहिए और अपनी के साथ-साथ अन्य स्त्रियों का भी सम्मान करें
  • पुरूष अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें

कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ -  24 अक्टूबर सुबह 3 बजकर 2 मिनट से शुरू

 
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त -  25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक
 
चन्द्रोदय : शाम 7 बजकर 51  मिनट पर होगा।

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर इस बार बन रहा है ये मंगलकारी योग, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement