Saturday, April 27, 2024
Advertisement

इस बार जन्माष्टमी पर जाएं श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका, मनमोह लेगी सुंदरता

जन्माष्टमी के त्योहार पर मथुरा और वृंदावन के अलावा गुजरात में स्थित द्वारका में भी कृष्ण भक्तों की भीड़ लगती है।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: September 03, 2023 14:00 IST
Dwarkadhish- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK How to reach Dwarkadhish Temple

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी की धूम हर जगह दिखने लगी है, कृष्ण भक्त कई दिनों पहले से जन्माष्टमी की तैयारियों में जुट जाते हैं। कोई घर में भगवान कृष्ण की झांकी सजाता है तो कोई इस खास दिन पर कृष्ण की नगरी मथुरा, वृंदावन और द्वारका जाता है। इन शहरों में जन्माष्टमी के दौरान एक अलग ही मनमोहक माहौल देखने को मिलता है। यहां हम आपको गुजरात में स्थित द्वारका जिसे भगवान श्रीकृष्ण की नगरी कहा जाता है, वहां के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

द्वारका कहां है (Where Is Dwarka Temple)

गुजरात के द्वारका जिले में स्थित द्वारका मंदिर भगवान श्री कृष्ण जी को समर्पित है। द्वारकाधीश मंदिर में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी देखने के लिए लोग देश ही नहीं विदेशों से भी आते हैं। यहां के कृष्ण भक्ति में डूबे नजारे देखने के बाद आपका द्वारका से वापस आने का मन नहीं करेगा।

श्री द्वारकाधीश मंदिर कैसे पहुंचे (how to reach dwarka temple)

गुजरात राज्य में स्थित द्वारकाधीश मंदिर पहुंचने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन या बस की सेवा ले सकते हैं। देश के कई शहरों से द्वारका पहुंचने के लिए फ्लाइट, ट्रेन और बसें चलती हैं। 

फ्लाइट से द्वारका (How To Reach Dwarka By Flight)

द्वारका जाने वाले पर्यटकों को पोरबंदर एयरपोर्ट जाना होगा, जो द्वारका मंदिर से करीब 108 किमी. की दूरी पर स्थित है। पोरबंदर एयरपोर्ट से से द्वारकाधीश मंदिर पहुंचने के लिए आपको बस, टैक्सी आसानी से मिल जाएगी।

ट्रेन से द्वारका (How To Reach Dwarka By Train)

द्वारका में एक छोटा रेलवे स्टेशन होने की वजह से यहां से कम ही शहरों से सीधे ट्रेन पहुंचती है, ऐसे में आप राजकोट जंक्शन पहुंच सकते हैं, जहां से द्वारका आप बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 1000 रुपए में यहां से झोलाभर Dry Fruits खरीद सकते हैं आप, पूरे एशिया में फेमस है दिल्ली का ये मार्केट

दिल्ली के इस मार्केट के आगे फीका लगेगा सरोजनी नगर, कम रुपयों में हो जाएगी सालभर की शॉपिंग

महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे हैं उज्जैन तो इन जगहों को भी अपनी ट्रेवल लिस्ट में करें शामिल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement