Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'न्याय नहीं मिला...', कहकर किसान ने जनसुनवाई में खाया जहर, मच गया हड़कंप, जानें पूरा मामला

'न्याय नहीं मिला...', कहकर किसान ने जनसुनवाई में खाया जहर, मच गया हड़कंप, जानें पूरा मामला

न्याय नहीं मिला..., कहकर मध्य प्रदेश के गुना में एक किसान ने जनसुनवाई में जहर खा लिया। अब किसान अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। किसान ने दबंगों के कब्जे से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 09, 2025 07:26 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 07:39 pm IST
mp guna farmer poison- India TV Hindi
Image Source : REPORTER गुना में किसान ने खाया जहर।

मध्य प्रदेश के गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र में मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे एक किसान ने न्याय न मिलने से हताश होकर कलेक्टरेट परिसर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। तत्काल ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने किसान को पकड़कर पानी पिलाया और उसे उल्टी कराने की कोशिश की। इसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम सागोरिया निवासी अर्जुन सिंह ढीमर (40) पिछले चार वर्षों से अपनी पुश्तैनी जमीन के मामले में न्याय की गुहार लगा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, अर्जुन ढीमर लंबे समय से अपने आवेदन लेकर कलेक्टरेट के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन समाधान नहीं होने से वे मानसिक रूप से परेशान थे।

दबंगों ने कर रखा था बलपूर्वक कब्जा

अर्जुन सिंह ढीमर ने 28 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक को दिए एक आवेदन में अपनी पूरी परेशानी बताई थी। उन्होंने उल्लेख किया था कि वह वृद्ध हैं और दमा रोग से पीड़ित हैं, उनका एक पुत्र भी विकलांग है। उनकी स्वामित्व और आधिपत्य की कृषि भूमि सर्वे क्र. 315/17/2, रकबा-0.836 हेक्टर पर गांव के दबंग भू-माफिया लालाराम, हरिचरण और हरिओम धाकड़ ने बलपूर्वक कब्जा कर लिया है और उन्हें खेती करने से रोक रहे हैं। अर्जुन ढीमर ने बताया था कि उन्होंने न्यायालय तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड गुना के न्यायालय में स्वत्व घोषणा एवं स्थाई निषेधाज्ञा हेतु वाद पत्र प्रस्तुत किया है, जिस पर न्यायालय ने 19 सितंबर 25 को स्थगन आदेश भी पारित किया था, लेकिन दबंग भू-माफिया न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रहे थे।

जान से मारने की मिली थी धमकी

किसान ने आरोप लगाया था कि जब भी वह अपनी भूमि पर जाते थे, तो दबंग उन्हें गंदी गालियां देते थे और लाठी-डंडे लेकर जान से मारने के लिए आते थे। दबंगों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर तूने इस भूमि पर पैर रखा तो तेरे दोनों पैर काट देंगे और तुझे जान से खत्म कर इसी भूमि पर गाड़ देंगे। अर्जुन ढीमर ने 4 अक्टूबर को म्याना थाने में भी लिखित आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अर्जुन सिंह का आरोप था कि दबंग अपनी राजनीतिक पहुंच और पैसे का रुतबा दिखाकर कहते थे कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दर-दर भटकने और कहीं सुनवाई न होने से आहत होकर ही उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस अमले में हड़कंप मच गया है। (रिपोर्ट: रितेश सिंह राजपूत)

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के सिवनी में बड़ा हादसा: हाई वोल्टेज लाइन से टकराया ट्रेनर विमान, पायलट झुलसा

एमपी: लव जिहाद का शिकार हुआ हिंदू युवक, लड़की के चक्कर में मुस्लिम धर्म अपनाया तो खिलाया गया गोमांस, आज हुई "घर वापसी"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement