मुंबईः महाराष्ट्र के अकोट में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और बीजेपी के बीच बना गठबंधन महज कुछ ही घंटे के बाद टूट गया। किरकिरी के बाद बीजेपी ने AIMIM के साथ गठबंधन तोड़ दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस गठबंधन पर कड़ी कड़ी नाराज़गी जताई है और स्थानीय बीजेपी यूनिट्स से अकोट में AIMIM के साथ गठबंधन खत्म करने को कहा है। फडणवीस ने अंबरनाथ में कांग्रेस के साथ भी गठबंधन खत्म करने को कहा है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस या AIMIM के साथ कोई भी गठबंधन मंज़ूर नहीं किया जाएगा। अगर किसी स्थानीय नेता ने अपने आप ऐसा कोई फ़ैसला लिया है तो यह अनुशासन के लिहाज़ से गलत है और कार्रवाई की जाएगी।
अकोट में बीजेपी ने विधायक को भेजा नोटिस
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने भी स्थानीय बीजेपी नेताओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। अकोट में AIMIM के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने पार्टी विधायक प्रकाश भरसखाले को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रकाश भरसखाले को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के अनुसार, उनसे AIMIM के साथ तथाकथित गठबंधन के बाद पार्टी की छवि खराब होने के बारे में सफाई देने को कहा गया है। पार्टी ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आगे बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
बीजेपी शिंदे की सेना को दी मात
बता दें कि अंबरनाथ में बीजेपी ने 'अंबरनाथ विकास अघाड़ी' के बैनर तले कांग्रेस और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर नगर परिषद का नेतृत्व बनाने के लिए गठबंधन किया था। बीजेपी ने अपनी सहयोगी शिवसेना को दरकिनार कर दिया गया था। BJP पार्षद तेजश्री करंजुले पाटिल बुधवार को परिषद अध्यक्ष चुनी गईं, उन्होंने शिवसेना की मनीषा वालेकर को हराया। 60 सदस्यों वाली अंबरनाथ नगर परिषद के 20 दिसंबर को हुए चुनावों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 27 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन बहुमत से चार सीटें कम रह गई थी।
BJP को 14 सीटें मिलीं, कांग्रेस ने 12, NCP ने चार, जबकि दो निर्दलीय चुने गए। एक निर्दलीय के समर्थन से, तीन-पार्टी गठबंधन की ताकत 32 हो गई, जो 30 के बहुमत के आंकड़े को पार कर गई। उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव जल्द ही होने वाला है।
ये भी पढ़ेंः अंबरनाथ: पहले BJP के साथ गठबंधन किया, जब मामला वायरल हुआ तो कांग्रेस ने 12 पार्षदों को कर दिया निलंबित