Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कुछ ही घंटे में टूटा बीजेपी का कांग्रेस और AIMIM से गठबंधन, किरकिरी के बाद भाजपा ने विधायक को भेजा नोटिस

महाराष्ट्र में कुछ ही घंटे में टूटा बीजेपी का कांग्रेस और AIMIM से गठबंधन, किरकिरी के बाद भाजपा ने विधायक को भेजा नोटिस

अकोट में एमआईएमआईएम के साथ गठबंधन के संदर्भ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने विधायक प्रकाश भारसाखले को कारण बताओ नोटिस किया है। पार्टी ने स्थानीय नेता से कहा है कि इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है।

Reported By : Rajesh Kumar Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 07, 2026 06:15 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 06:29 pm IST
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस - India TV Hindi
Image Source : PTI मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस। फाइल

मुंबईः महाराष्ट्र के अकोट में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और बीजेपी के बीच बना गठबंधन महज कुछ ही घंटे के बाद टूट गया। किरकिरी के बाद बीजेपी ने AIMIM के साथ गठबंधन तोड़ दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस गठबंधन पर कड़ी कड़ी नाराज़गी जताई है और स्थानीय बीजेपी यूनिट्स से अकोट में AIMIM के साथ गठबंधन खत्म करने को कहा है। फडणवीस ने अंबरनाथ में कांग्रेस के साथ भी गठबंधन खत्म करने को कहा है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस या AIMIM के साथ कोई भी गठबंधन मंज़ूर नहीं किया जाएगा। अगर किसी स्थानीय नेता ने अपने आप ऐसा कोई फ़ैसला लिया है तो यह अनुशासन के लिहाज़ से गलत है और कार्रवाई की जाएगी। 

अकोट में बीजेपी ने विधायक को भेजा नोटिस

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने भी स्थानीय बीजेपी नेताओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। अकोट में AIMIM के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने पार्टी विधायक प्रकाश भरसखाले को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रकाश भरसखाले को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के अनुसार, उनसे AIMIM के साथ तथाकथित गठबंधन के बाद पार्टी की छवि खराब होने के बारे में सफाई देने को कहा गया है। पार्टी ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आगे बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 

बीजेपी शिंदे की सेना को दी मात

बता दें कि अंबरनाथ में बीजेपी ने 'अंबरनाथ विकास अघाड़ी' के बैनर तले कांग्रेस और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर नगर परिषद का नेतृत्व बनाने के लिए गठबंधन किया था। बीजेपी ने अपनी सहयोगी शिवसेना को दरकिनार कर दिया गया था। BJP पार्षद तेजश्री करंजुले पाटिल बुधवार को परिषद अध्यक्ष चुनी गईं, उन्होंने शिवसेना की मनीषा वालेकर को हराया। 60 सदस्यों वाली अंबरनाथ नगर परिषद के 20 दिसंबर को हुए चुनावों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 27 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन बहुमत से चार सीटें कम रह गई थी।

BJP को 14 सीटें मिलीं, कांग्रेस ने 12, NCP ने चार, जबकि दो निर्दलीय चुने गए। एक निर्दलीय के समर्थन से, तीन-पार्टी गठबंधन की ताकत 32 हो गई, जो 30 के बहुमत के आंकड़े को पार कर गई। उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव जल्द ही होने वाला है।

ये भी पढ़ेंः अंबरनाथ: पहले BJP के साथ गठबंधन किया, जब मामला वायरल हुआ तो कांग्रेस ने 12 पार्षदों को कर दिया निलंबित

महराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी AIMIM को लगा बड़ा झटका, 5 में से 4 पार्षदों ने भाजपा और NCP को दिया समर्थन

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement