Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पैसे के लालच में हैवान बना, दोस्त के बेटे को अगवा कर किया कत्ल, फिर साथ में करता रहा तलाश

पैसे के लालच में हैवान बना, दोस्त के बेटे को अगवा कर किया कत्ल, फिर साथ में करता रहा तलाश

नागपुर में छठी कक्षा के एक छात्र की हत्या उसके पिता के दोस्तों ने कर दी, जिसका शव एक बकरी चराने वाले को एक बोरी में बंद मिला।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Malaika Imam Published : Sep 18, 2025 12:34 pm IST, Updated : Sep 18, 2025 12:43 pm IST
मृतक छात्र जीत- India TV Hindi
Image Source : REPORTER मृतक छात्र जीत

महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छठी कक्षा के एक छात्र को उसके पिता के तीन दोस्तों ने ही पैसे ऐंठने के लिए अपहरण कर लिया और बाद में बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। हैरानी की बता ये है कि आरोपी बच्चे के पिता के साथ मिलकर उसकी तलाश में घूम भी रहे थे। यह सनसनीखेज वारदात सोमवार रात को खापरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई, जिसका खुलासा मंगलवार को हुआ।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान छठी में पढ़ने वाले जीत युवराज सोनकर के रूप में हुई है, जो सोमवार सुबह स्कूल गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच, अगले दिन सावनेर तहसील के चनकापुर की झाड़ियों में एक बकरी चराने वाले को एक बोरी में बंद शव मिला, जिसकी पहचान जीत के रूप में हुई। उसके सिर और आंखों पर चोट के निशान और खून देखकर यह स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या की गई है।

पुलिस ने साजिश का किया पर्दाफाश

पुलिस को शक के आधार पर जीत के पिता के एक दोस्त को हिरासत में लेने पर इस जघन्य अपराध का राज खुल गया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल पाल, यश वर्मा, और अरुण भारतीय के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि इस घटना का मास्टरमाइंड राहुल पाल है, जो वैकोली कॉलोनी के एक मोहल्ले में रहता है। आरोपी राहुल, जीत के पिता युवराज सोनकर का पुराना दोस्त है और उनके बीच पिछले सात-आठ सालों से अच्छे संबंध थे।

5 लाख रुपये ऐंठने का बनाया प्लान

राहुल को पता चला था कि युवराज ने अपनी करोड़ों रुपये की खेती का सौदा किया है। इसी जानकारी के आधार पर तीनों ने मिलकर जीत का अपहरण कर उसके पिता से 5 लाख रुपये ऐंठने प्लान बनाया।

तीनों आरोपी गिरफ्तार

Image Source : REPORTER
तीनों आरोपी गिरफ्तार

बच्चे को लेकर शहर में घूमते रहे

आरोपियों ने 15 सितंबर को जीत का अपहरण किया और उसे लेकर शहर में घूमते रहे। बाद में उन्होंने कार में ही उसका गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर चनकापुर की झाड़ियों में फेंक दिया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी, इस दौरान जीत के पिता के साथ मिलकर उसकी तलाश में भी घूम रहे थे, ताकि किसी को उन पर शक न हो।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

तेजस्वी यादव ने 'स्मार्ट मीटर' को बताया 'चीटर मीटर', कहा- CM नीतीश भी एक "धोखेबाज" हैं

उत्तराखंड में फिर मची तबाही, चमोली में 2 जगहों पर फटा बादल, 6 घर ध्वस्त, 7 लोग लापता

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement