Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अंबानी के घर के बाहर खड़ी एसयूवी के मालिक हिरेन की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर 'चुप्पी'

अंबानी के घर के बाहर खड़ी एसयूवी के मालिक हिरेन की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर 'चुप्पी'

रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक बिजेनसमैन मनसुख हिरेन के पार्थिव शरीर की ऑटोप्सी यहां शनिवार को तड़के पूरी कर ली गई।

Reported by: IANS
Published : Mar 06, 2021 11:15 am IST, Updated : Mar 06, 2021 11:15 am IST
अंबानी के घर के बाहर...- India TV Hindi
Image Source : IANS अंबानी के घर के बाहर खड़ी एसयूवी के मालिक हिरेन की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर 'चुप्पी'

ठाणे (महाराष्ट्र): रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक बिजेनसमैन मनसुख हिरेन के पार्थिव शरीर की ऑटोप्सी यहां शनिवार को तड़के पूरी कर ली गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हिरेन की मौत के बाद उनके शव को कीचड़ से बाहर निकाला गया था। पुलिस उपायुक्त (जोन-1) अविनाश अम्बुरे ने कहा कि चार सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा की गई इस ऑटोप्सी के निष्कर्ष पर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है, जबकि उनके विसरा को फॉरेन्सिक जांच के लिए संरक्षित रखा गया है।

हिरेन उस वक्त सुर्खियों में आए, जब 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर उनकी चुराई गई स्कॉर्पियो कार में 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था। इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हिरेन की मौत होने की खबर आई।

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि हिरेन के परिवार को उनका शव दोपहर के आसपास सौंप दिया जाएगा। यह मामला इस वक्त एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के जिम्मे है। हिरेन के घर बाहर एसआरपीएफ की तैनाती की गई है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement