Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. अस्पताल के बाहर रंगबाजी दिखाने वाले हेड कॉन्स्टेबल पर एक्शन, दिलचस्प है निलंबन की वजह

अस्पताल के बाहर रंगबाजी दिखाने वाले हेड कॉन्स्टेबल पर एक्शन, दिलचस्प है निलंबन की वजह

सरकारी अस्पताल के बाहर अजमेर में लोगों पर अटैक करने और पिस्तौल लहराने के आरोप में हेड कॉन्स्टेबल राजेश मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 07, 2026 02:51 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 02:51 pm IST
Ajmer head constable suspended- India TV Hindi
Image Source : PEXELS (प्रतीकात्मक फोटो) अजमेर में लोगों पर हमला करने के आरोप में हेड कॉन्स्टेबल निलंबित।

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में हेड कॉन्स्टेबल पर बड़ा एक्शन हुआ है। यहां केकड़ी सदर थाना इलाके में तैनात हेड कॉन्स्टेबल को सरकारी हॉस्पिटल के बाहर लोगों पर अटैक करने और पिस्तौल लहराने के आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस विभाग के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक ने हेड कॉन्स्टेबल राजेश मीणा को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ केकड़ी सिटी थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद ये एक्शन लिया गया।

हेड कॉन्स्टेबल ने क्या गलती कर दी?

शिकायत के मुताबिक, सोमवार की देर रात सरकारी हॉस्पिटल के बाहर राजेश मीणा ने सड़क के किनारे स्टॉल पर लोगों पर कथित रूप से अटैक किया। उसने अपनी पिस्तौल दिखाकर लोगों को डराया। शिकायतकर्ता ओम प्रकाश गुर्जर का आरोप है कि राजेश मीणा दो अन्य लोगों के साथ सादे कपड़ों में रात तकरीबन साढ़े 12 बजे आए और लाठियों से उनके व उनके रिश्तेदारों पर अटैक किया।

हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सफाई में क्या कहा?

पुलिस के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, हेड कॉन्स्टेबल राजेश मीणा ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि वह तो कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रहे थे। अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक्शन के बाद दबाव की वजह से उन्हें सस्पेंड किया गया।

केकड़ी सदर थाना के SHO ने आरोपों को किया खारिज

राजेश मीणा ने बताया कि उन्होंने बजरी माफिया के खिलाफ एक्शन लिया था और केकड़ी के MLA ने उन्हें धमकाया था। हालांकि, केकड़ी सदर थाना के SHO जगदीश प्रसाद चौधरी ने सियासी दबाव के आरोपों से इनकार किया। यह कार्रवाई जांच के बेस पर की गई है।

कांग्रेस नेता डोटासरा ने लगाया ये आरोप

वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि यह एक्शन राजनीतिक दबाव में लिया गया है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि BJP नेता और सीनियर पुलिस अफसरों की मिलीभगत से अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली में आधी रात चला 'पीला पंजा', फैज-ए-इलाही मस्जिद के अवैध निर्माण पर चले बुलडोजर

जम्मू कश्मीर: श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस के खिलाफ कार्रवाई, MBBS कोर्स चलाने की अनुमति वापस ली गई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement