Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का जेल से VIDEO: पिस्टल, सिगरेट-गुटखा दिखाए; फोन पर बोला- कोई दिक्कत नहीं

पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का जेल से VIDEO: पिस्टल, सिगरेट-गुटखा दिखाए; फोन पर बोला- कोई दिक्कत नहीं

वायरल वीडियो में दोनों कैदी आराम से कुर्सी टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके पास पिस्टल, गुटका, सिगरेट हैं और दो मोबाइल हैं। इनमें से एक के जरिए वह वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। वहीं, दूसरे से बात कर रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Sep 29, 2025 07:56 am IST, Updated : Sep 29, 2025 08:21 am IST
Tonk jail Video- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT टोंक जेल का वीडियो

राजस्थान के टोंक जेल से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पूरी व्यवस्था पर ही सवाल खडे़ कर दिए हैं। यह वीडियो मर्डर और पुलिस पर फायरिंग के मामले में बंद 2 कैदियों का है। वीडियो में दोनों आरोपी हाथ में हथियार लेकर दिखाते नजर आ रहे हैं। वहीं सिगरेट, गुटखा दिखाते हुए वीडियो शूट किया है। दोनों बंदी फोन पर भी बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया है।

मामला टोंक जेल का है। वीडियो में पीछे दीवार पर जिला कारागृह, टोंक आपका हार्दिक अभिनंदन करता है लिखा नजर आ रहा है। इस दौरान एक बंदी दूसरे के हाथ में पिस्टल देकर कहता है- माल तो बढ़िया है। वहीं इसके बाद किसी को फोन मिलाकर कहता नजर आ रहा है कि राम-राम, बस आशीर्वाद है आपका। कोई दिक्कत नहीं है। इसमें एक आरोपी का वीडियो पहले भी सामने आ चुका है। इसमें वह पुलिस कस्टडी में सलाखों के पीछे दोस्त के साथ सिगरेट पीते हुए और खुद गाड़ी चलाकर जेल में जाते हुए नजर आया था।

पहले भी जेल में बदमाशी कर चुके आरोपी

वीडियो में नजर आ रहा एक आरोपी शादाब देशवाली पुरानी टोंक थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह मर्डर केस में टोंक जेल में बंद था। इसने यहां भी बदमाशी की थी। तभी इसे करीब 11 महीने पहले धौलपुर जेल में भेज दिया। वहीं दूसरा बंदी दीपक मेनारिया उदयपुर का है। यह पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में जेल में था। इसे भी करीब 11 महीने पहले गंगानगर की जेल में भेज दिया। पुलिस को किसी मोबाइल में इनके हथियार दिखाते हुए के वीडियो-फोटो मिले थे। उस आधार पर 3 दिन पहले इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली सीआई भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच टोंक सदर थाना प्रभारी जयमल सिंह को सौंपी है। वीडियो को लेकर जांच की जा रही है। 

मीणा बोले- मैं पहले ही बता चुका था

वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद नरेश मीणा ने कहा, "मुझे अभी भी जान का खतरा है। मैं जिन बड़े भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जनहित में लड़ रहा हूं, वे मुझे मरवाना चाहते हैं। मुझे मरवाने का प्रयास टोंक जेल में भी किया था। तब भी टोंक जेल में हथियार थे। इसका खुलासा मैंने पेशी के दौरान मीडिया के सामने किया था। इसके चलते परिजनों के माध्यम से उच्च अधिकारियों से मांग करके बूंदी जेल में शिफ्ट हुआ था। अब टोंक जेल में हथियारों के साथ बंदियों का वीडियो भी सामने आया है। मुझे अभी भी जान का खतरा है।"

एक साल पुराना है वीडियो

एसपी राजेश मीणा ने बताया कि मेरे संज्ञान में वीडियो की जानकारी आते ही कोतवाली एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वीडियो सालभर पहले का बताया जा रहा है। एसपी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। मामले को लेकर टोंक एसपी राजेश मीणा ने बताया कि दो दिन पहले जेल में पिस्टल के साथ नजर आ रहे बंदियों का वीडियो मेरे ध्यान में आया था। उसी समय कोतवाल को इन बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि ये वीडियो करीब साल भर पुराना है। फिलहाल जांच जारी है।

आरोपों के बाद दूसरी जेल में शिफ्ट किया था

एसडीएम थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा ने मई महीने में टोंक जेल में हथियार होने के आरोप लगाए थे। पुलिस के अनुसार, दोनों बंदी अभी टोंक जेल में नहीं है, उन्हें नरेश मीणा के आरोपों के बाद दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया था।

(टोंक से पुरुषोत्तम कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

Rain Alert: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान: भाई ने कार से कुचलकर भाई की हत्या की, सामने आया घटना का VIDEO, 150 मीटर तक घिसटता दिखा शव

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement