Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. नहर पर बैठकर शराब पी रहे थे मजदूर, बैलेंस बिगड़ा और पानी में गिरे; हुई मौत

नहर पर बैठकर शराब पी रहे थे मजदूर, बैलेंस बिगड़ा और पानी में गिरे; हुई मौत

राजस्थान के कोटा जिले में दो मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है दोनों नहर किनारे बैठकर शराब पी रहे थे।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 02, 2024 08:45 pm IST, Updated : Dec 02, 2024 08:45 pm IST
नहर में डूबने से हुई मौत।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE नहर में डूबने से हुई मौत।

कोटा: राजस्थान के कोटा में दो मजदूरों की नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर शाम को नहर की दीवार पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह नहर में गिर गए। पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी तब मिली जब उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। परिजनों को ही दोनों के चप्पल और शराब की बोतलें दिखाई दीं। इसके बाद जब नीचे पानी में देखा गया तो दोनों वहीं पर पड़े हुए थे। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई थी। 

शराब पी रहे थे दोनों मजदूर

बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। दोनों मजदूरों की रविवार को शराब पीने के दौरान नहर में गिरने से मौत हो गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी मनोज (45) और भिंड निवासी सत्येंद्र (31) कोटा में एक ‘कैटरिंग फर्म’ में काम करते थे। एसएसओ रामस्वरूप मीणा के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे दोनों कथित तौर पर शराब पीने के दौरान भदाना नहर की दीवार से नीचे गिर गए। 

पानी में मिले दोनों के शव

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब उन्हें खोज रहे उनके परिवार के सदस्य रात में मौके पर पहुंचे। उन्होंने दीवार के पास उनकी चप्पलें और देशी शराब की बोतलें देखीं। इसके बाद जब परिजनों ने नीचे पानी में देखा तो दो लोग पानी के अंदर दिखे। उन्होंने बताया कि मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने बताया कि मनोज के एक रिश्तेदार की शिकायत के बाद बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह दोनों के शव संबंधित परिजनों को सौंप दिए गए। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

सपने में आईं देवी मां, यू-ट्यूब से सीखा तंत्र-मंत्र और मासूम की चढ़ा दी बलि

मंच पर जिंदा सूअर का पेट फाड़कर खा ली अंतड़ियां, रामायण के नाटक में राक्षस का रोल कर रहे थे 'दरिंदे'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement