Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

Hartalika Teej Upay: हरतालिका तीज के दिन इनमें से कर लें कोई भी 1 उपाय, मजबूत होगी विवाह की डोर, दांपत्य जीवन बनेगा खुशहाल

Hartalika Teej Vrat Upay: 18 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। इस दिन शिव जी और माता पार्वती की उपासना की जाती है। इसके अलावा हरतालिका तीज के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान मिल जाता है।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Updated on: September 17, 2023 12:41 IST
 Hartalika Teej Upay- India TV Hindi
Image Source : FILE IMAGE Hartalika Teej Upay

Hartalika Teej 2023 Upay: 18 सिंतबर, सोमवार को हरितालिका तीज का व्रत किया जाएगा। हरतालिका तीज को गौरी तृतीया व्रत के नाम से भी जाना जाता है। हरतालिका तीज व्रत कन्याओं द्वारा अच्छे पति की प्राप्ति के लिए और विवाहित महिलाएं अपने सौभाग्य में बढ़ोतरी के लिए करती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था। लिहाजा हरतालिका तीज के दिन अपने सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी के लिए और एक अच्छे पति की प्राप्ति के लिए माता गौरी और भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए। माता पार्वती और शिवजी को खुश करने के लिए अगर पूजा के साथ ही उनके निमित्त हरतालिका तीज के दिन कुछ उपाय भी किए जाएं तो आपके बहुत से काम बन सकते हैं और आपकी खुशहाली को चार चांद लग सकते हैं । तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि आपको कौन-से उपाय करने चाहिए। 

1. अगर आप अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं और जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध मिला हुआ जल चढ़ाने के साथ-साथ अपने माथे पर रोली का तिलक भी लगाएं।

2. अगर आप अपने जीवनसाथी को आर्थिक रूप से स्ट्रांग देखना चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन  भगवान शिव को नमस्कार करके उन्हें आक के 5 फूल चढ़ा कर शिव चालीसा का

पाठ करें।

3. अगर आप अपने जीवन में अक्षय फलों की प्राप्ति और हर क्षेत्र में तरक्की चाहते हैं तो हरतालिका तीज के दिन किसी जरूरतमंद को अनाज भेंट करने के साथ ही शिव जी के इस मंत्र का जप करें। मंत्र है- ऊँ नम: शिवाय।

4. अगर आप अपने शरीर को तंदरुस्त बनाये रखना चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन  शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाने के साथ-साथ शिवजी को नारियल से बनी मीठाई का भोग
लगाएं। साथ ही 11 बार ‘ऊँ’ शब्द का उच्चारण करें ।

5. अगर आप अपने किसी काम में पूरी तरह से सफलता पाना चाहते हैं तो हरतालिका तीज के दिन  दूध, दही, शहद, गंगाजल और शक्कर मिलाकर पंचामृत बनाएं और उससे भगवान शिव को भोग लगाएं और उसमें से थोड़ा-सा भोग बचाकर रख लीजिए। बचे हुए भोग को किसी गाय के बछड़े या किसी बैल को खिला दीजिए।

6. अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है तो उसका हल पाने के लिए हरतालिका तीज के दिन पानी में गंगाजल के साथ केसर भी डालिओ और थोड़ी-थोड़ी मात्रा करके सात बार में शिवलिंग पर अर्पित कीजिए।

7. अगर आपके जीवनसाथी का कोई महत्वपूर्ण काम बहुत दिनों से अटका हुआ है, तो हरतालिका तीज के दिन  शाम के समय अपनी कामना पूर्ति के लिए शिव मंदिर में तेल का एक दीपक जलाने के बाद, 11 बार 'ऊँ नमः शिवाय' मंत्र का जप करें।

8. अगर आपको बिजनेस डील फाइनल करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो हरतालिका तीज के दिन  शिव-शंभु का नाम लेते हुए बिल्व वृक्ष के तने पर थोड़ा-सा गाय का देशी
घी चढ़ाएं। साथ ही दोनों हाथ जोड़कर बिल्व वृक्ष को प्रणाम करें।

9. अगर आप अपनी किस्मत का सितारा चमकाना चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन  शिव मंदिर में बेल पत्रों की माला चढ़ाने के साथ ही प्रसाद के रूप में भगवान को केले का
फल अर्पित करें।

10. अगर आप अपनी संतान की तरक्की चाहते हैं, उसके आने वाले जीवन में खुशहाली देखना चाहते हैं तो हरतालिका तीज के दिन  11 बिल्व पत्र लेकर साफ पानी से धोकर उन पर रोली से टीका करके शिवलिंग पर चढ़ायें और हर बार एक बिल्व पत्र चढ़ाते समय गायत्री मंत्र का जाप करें। गायत्री मंत्र है- ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥

11. अगर आपके दांपत्यजीवन में मधुरता कम हो गई है, तो मधुरता बढ़ाने के लिए हरतालिका तीज के दिन  केले के टुकड़ों को शहद में डुबोकर शिवलिंग पर चढ़ाइए।

12. अगर आपके लड़के या कन्या के लिए रिश्ते तो आ रहे हैं, लेकिन अच्छे रिश्ते नहीं आ रहे हैं । जैसा आप चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन  जल में कच्चा दूध मिलाकर शिवलिंग और मां गौरी पर चढ़ाएं। साथ ही गाय को हरा चारा भी खिलाएं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Ganesh Chaturthi 2023: भगवान गणेश के इन 8 मंत्रों का जरूर करें जाप, हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी, पूरी होगी हर कामना

Hartalika Teej 2023: इस शुभ योग में रखा जाएगा हरतालिका तीज का व्रत, जान लीजिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Hariyali Teej 2023 Puja Samagri: 19 अगस्त को मनाई जाएगी हरियाली तीज, व्रत करने वाली महिलाएं नोट कर लें पूजा सामग्री लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement