Kamada Ekadashi 2025: कामदा एकादशी का व्रत 8 अप्रैल को रखा जाएगा। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। ऐसा करने से व्यक्ति के घर धन-धान्य और सौभाग्य की वर्षा होती है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। तो चलिए जानते हैं कि कामदा एकादशी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। साथ ही जानेंगे कि कामदा एकादशी का पारण कब किया जाएगा।
कामदा एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त और पारण का समय
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 7 अप्रैल को रात 8 बजे होगा। एकादशी तिथि का समापन 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर होगा। वहीं कामदा एकादशी का पारण 9 अप्रैल को किया जाएगा। पारण के लिए शुभ समय सुबह 6 बजकर 26 मिनट से सुबह 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। पारण के दिन द्वादशी तिथि रात 10 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा। बता दें कि एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले किया जाता है। द्वादशी तिथि के अंदर पारण न करना पाप करने के समान होता है।
कामदा एकादशी व्रत का महत्व
कामदा एकादशी का व्रत करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। कहते हैं कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से एकादशी के दिन उपवास रख भगवान विष्णु की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। एकादशी का व्रत करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
एकादशी के दिन न करें ये काम
- एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित होता है इसलिए इस दिन चावल न बनाएं और न खाएं।
- एकादशी के दिन तामसिक चीजों का सेवन न करें।
- एकादशी के दिन शराब और नशे वाली अन्य चीजों से दूर रहे।
- एकादशी के दिन बाल, नाखून नहीं कटवाना चाहिए।
- एकादशी के दिन तुलसी पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए। इस दिन तुलसी को स्पर्श भी न करें।
- एकादशी के दिन किसी दूसरे को अपशब्द न बोलें और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Chaitra Purnima 2025 Date: चैत्र पूर्णिमा कब है? नोट कर लीजिए सही डेट और स्नान-दान का शुभ मुहूर्त