Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Kamada Ekadashi 2025: 8 अप्रैल को रखा जाएगा कामदा एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पारण का समय

Kamada Ekadashi 2025: 8 अप्रैल को रखा जाएगा कामदा एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पारण का समय

Kamada Ekadashi 2025 Date: चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी के रूप में जाना जाता है। कामदा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही व्यक्ति के सुख-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Apr 06, 2025 04:10 pm IST, Updated : Apr 06, 2025 06:06 pm IST
कामदा एकादशी 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE IMAGE कामदा एकादशी 2025

Kamada Ekadashi 2025: कामदा एकादशी का व्रत 8 अप्रैल को रखा जाएगा। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। ऐसा करने से व्यक्ति के घर धन-धान्य और सौभाग्य की वर्षा होती है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। तो चलिए जानते हैं कि कामदा एकादशी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। साथ ही जानेंगे कि कामदा एकादशी का पारण कब किया जाएगा। 

कामदा एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त और पारण का समय

पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 7 अप्रैल को रात 8 बजे होगा। एकादशी तिथि का समापन 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर होगा। वहीं कामदा एकादशी का पारण 9 अप्रैल को किया जाएगा। पारण के लिए शुभ समय सुबह 6 बजकर 26 मिनट से सुबह 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। पारण के दिन द्वादशी तिथि रात 10 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा। बता दें कि एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले किया जाता है। द्वादशी तिथि के अंदर पारण न करना पाप करने के समान होता है।

कामदा एकादशी व्रत का महत्व

कामदा एकादशी का व्रत करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। कहते हैं कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से एकादशी के दिन उपवास रख भगवान विष्णु की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। एकादशी का व्रत करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

एकादशी के दिन न करें ये काम

  • एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित होता है इसलिए इस दिन चावल न बनाएं और न खाएं।
  • एकादशी के दिन तामसिक चीजों का सेवन न करें।
  • एकादशी के दिन शराब और नशे वाली अन्य चीजों से दूर रहे। 
  • एकादशी के दिन बाल, नाखून नहीं कटवाना चाहिए। 
  • एकादशी के दिन तुलसी पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए। इस दिन तुलसी को स्पर्श भी न करें। 
  • एकादशी के दिन किसी दूसरे को अपशब्द न बोलें और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

April 2025 Ekadashi Vrat Date: अप्रैल में कब-कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत? यहां जानिए डेट और पूजा शुभ मुहूर्त

Chaitra Purnima 2025 Date: चैत्र पूर्णिमा कब है? नोट कर लीजिए सही डेट और स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Festivals से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें धर्म

Advertisement
Advertisement
Advertisement