गुजरात: BJP नेता का 60 सदस्यीय परिवार जुलूस के रूप में मतदान केंद्र पहुंचा
इलेक्शन न्यूज | 01 Dec 2022, 3:32 PMभाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पंसुरिया ने बताया, हमारे परिवार में 60 सदस्य हैं और हमने सोचा कि अलग-अलग जाने के बजाय, हम एक साथ जाएंगे। हमने जाने के लिए एक ड्रेस कोड भी तय किया, जो राज्य के बाकी हिस्सों और मतदाताओं को एक संदेश पहुंचाएगा।