Saturday, April 20, 2024
Advertisement

जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप में ट्रेनिंग देंगे पूर्व क्रिकेटर

कोरोना वायरस महामारी के कारण जब क्रिकेट बंद हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स संघ (आईसीए) के प्रमुख अशोक मल्होत्रा युवा क्रिकेटरों की मदद के लिए आगे आए हैं।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: May 05, 2020 14:47 IST
जूनियर क्रिकेट...- India TV Hindi
Image Source : GETTY जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप में ट्रेनिंग देंगे पूर्व क्रिकेटर

कोरोना वायरस महामारी के कारण जब क्रिकेट बंद हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स संघ (आईसीए) के प्रमुख अशोक मल्होत्रा युवा क्रिकेटरों की मदद के लिए आगे आए हैं। अशोक मल्होत्रा तीन अन्य लोगों के साथ जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप में आनलाइन सत्र का संचालन करेंगे जिसका लक्ष्य प्रतिभा खोज अभियान के जरिये आठ से 18 साल के बच्चों को क्लब स्तर का अनुभव उपलब्ध राना है। मल्होत्रा के अलावा इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा, सुरिंदर खन्ना और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच डा. संजय भारद्वाज शामिल हैं।

एक प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता रहे मल्होत्रा के हवाले से कहा, ‘‘मेंटर के रूप में इस मंच से जुड़ने की मुझे काफी खुशी है और युवा क्रिकेटरों की मदद करने के लिए उत्साहित हूं जिससे कि वे जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप के जरिये अपना सपना पूरा कर सकें।’’

भारद्वाज ने कहा, ‘‘जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप में बच्चों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और लॉकडाउन के बाद कोचिंग, अभ्यास और लाइव मैचों में सामाजिक दूरी, सेनिटाइज करने और विभिन्न सुरक्षा उपायों के साथ हम क्रिकेट को नया आयाम देंगे, इसके अलावा आनलाइन उनके साथ जुड़े रहेंगे।’’ 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement