Friday, May 03, 2024
Advertisement

हरलीन देओल की बेहतरीन फील्डिंग के बाद हरमनप्रीत कौर ने की कोच अभय शर्मा की जमकर तारीफ

हरमनप्रीत और हरलीन देओल ने शुक्रवार की रात को बारिश से प्रभावित पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार कैच लपके लेकिन इंग्लैंड की टीम 18 रन से जीत हासिल करने में सफल रही। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: July 10, 2021 18:46 IST
Harmanpreet Kaur, Abhay Sharma, Harleen Deol, Sports, cricket , India vs England  - India TV Hindi
Image Source : GETTY Harleen Deol

भारतीय महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के फील्डिंग में शानदार सुधार के लिये अभय शर्मा को श्रेय दिया और कहा कि खिलाड़ियों के साथ ‘व्यक्तिगत सत्र’ और ‘थोड़े सुधार’ का फायदा मिल रहा है। हरमनप्रीत और हरलीन देओल ने शुक्रवार की रात को बारिश से प्रभावित पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार कैच लपके लेकिन इंग्लैंड की टीम 18 रन से जीत हासिल करने में सफल रही। 

हरमनप्रीत ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘जब आप बतौर टीम खेलते हो तो आपको एक लय की जरूरत होती है और ऐसा टीम का कोई भी सदस्य कर सकता है। जब मैंने यह कैच लिया तो मैंने टीम में एक ऊर्जा सी भर दी और फिर हरलीन ने भी बेहतरीन कैच लपका। इसलिये आपको इस लय को लाने के लिये अतिरिक्त प्रयास की जरूरत होती है। ’’

यह भी पढ़ें- श्रीलंकाई क्रिकेटर आया कोरोना की चपेट में, भारत-लंका सीरीज पर छाए काले बादल 

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे मैच के दौरान, हमारा मैदानी फील्डिंग काफी अच्छा था, हमने काफी रन बचाये थे और हमने कुछ शानदार कैच भी लपके थे इसलिये मुझे लगता है कि यह अच्छा संकेत है कि हमारे फील्डिंग में काफी सुधार हुआ है। ’’ बल्कि 19वें ओवर में हरमनप्रीत ने लांग ऑन पर फील्डिंग के दौरान डाइव करते हुए मैदान से कुछ इंच ऊपर ही गेंद को लपककर नैट स्काइवर की शानदार पारी का अंत किया। 

दो गेंद के बाद हरलीन ने एमी जोन्स की पारी खत्म की, उन्होंने उछलकर बाउंड्री पर सिर के ऊपर ‘रिवर्स कप’ कैच लपका और फिर संतुलन गंवाकर गिर गयीं। लेकिन उन्होंने गेंद हवा में फेंकी और फिर उछलकर बाउंड्री के अंदर आकर फिर से गेंद लपक ली। वनडे कप्तान मिताली राज और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हरलीन की इस कैच के लिये प्रशंसा की जिसका वीडियो तब से वायरल हो गया। 

फील्डिंग कोच के योगदान के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘अभय सर पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं और उनका ज्ञान आपको बेहतर खिलाड़ी बनाता है और यही हमारे फील्डिंग में दिखा। ’’ 

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर हुए 72 साल के! रिटायरमेंट के 34 साल बाद भी ये रिकॉर्ड है कायम

उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी हम काफी प्रयास किया करते थे लेकिन उन्होंने हमारे फील्डिंग में थोड़ा सा बदलाव किया और खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत सत्र किये जिससे हमें मदद मिली। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement