Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इयान चैपल ने बताया, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले भारत को निकालना पड़ेगा इस मुश्किल का हल

इयान चैपल ने बताया, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले भारत को निकालना पड़ेगा इस मुश्किल का हल

चैपल का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को स्पिन विभाग में अश्विन, जडेजा और कुलदीप यादव में से किसी एक का चयन करने के लिये काफी माथापच्ची करनी होगी। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Jun 07, 2020 01:09 pm IST, Updated : Jun 07, 2020 01:09 pm IST
Ian Chappell, Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, India, Australia, Ind vs Aus, dav- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian cricket team

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि इस साल के आखिरी में जब भारतीय टीम उनके देश का दौरा करेगी तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती स्पिन गेंदबाजों को चुनने की होगी। भारतीय टीम को इस दिसबंर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। वहीं भारतीय टीम के पास रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में विकल्प मौजूद है।

चैपल का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को स्पिन विभाग में अश्विन, जडेजा और कुलदीप यादव में से किसी एक का चयन करने के लिये काफी माथापच्ची करनी होगी। 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में हार्दिक पंड्या को देखना चाहते हैं इयान चैपल

 

चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘भारतीय चयनकर्ताओं को स्पिनर का चयन करने लिये काफी माथापच्ची करनी होगी। आर अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में नहीं। ’’ चैपल ने कहा, ‘‘रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर है और गेंदबाजी में सुधार से उसका दावा मजबूत बन गया है जबकि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कारगर साबित हो सकता है। यह मुश्किल फैसला होगा। ’’ 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘भारत की सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी से पार पाना भी होगा। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के अलावा मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर मजबूती से उबरे हैं जिससे बल्लेबाजी अधिक मजबूत हुई है। ऑस्ट्रेलिया अब सफलता के लिये स्मिथ और वार्नर पर कम निर्भर है। ’’ 

यह भी पढ़ें-  कोरोना के कहर के बीच अफगानी खिलाड़ियों ने भी शुरू किया अभ्यास, एसीबी ने दी जानकारी

चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजी में पैट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिनसन हैं जबकि स्पिन विभाग में नाथन लियोन का चयन करना आसान है। ’’ 

चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का मजबूत आक्रमण खतरनाक विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को बांध कर रखने में सक्षम है। पुजारा ने पिछली बार भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया का मजबूत आक्रमण विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी के बावजूद भारत को बड़ा स्कोर करने से रोक सकता है। ’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement