Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर की कूलनेस 2011 वर्ल्ड कप जीत का प्रमुख कारण थी - सुरेश रैना

सचिन तेंदुलकर की कूलनेस 2011 वर्ल्ड कप जीत का प्रमुख कारण थी - सुरेश रैना

सुरेश रैना ने सचिन के बारे में बात करते हुए कहा, ''वह बेहद कूल खिलाड़ी हैं। केवल उनकी ही वजह से हम विश्व कप जीत सके थे।''  

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 04, 2020 11:57 am IST, Updated : May 04, 2020 11:57 am IST
Sachin Tendulkar's coolness was the main reason for the 2011 World Cup win - Suresh Raina - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Sachin Tendulkar's coolness was the main reason for the 2011 World Cup win - Suresh Raina 

2 अप्रैल 2011, यह वही तारीख है जब टीम इंडिया ने 28 साल का सूखा खत्म कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर यह मैच जीता था और इस मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। धोनी को इस पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं पूरे टूर्नामेंट में धाकड़ परफॉर्मेंस देने वाले युवराज सिंह मैन ऑफ द सीरीज बने थे।

इन दोनों खिलाड़ियों का टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीताने में अहम किरदार था, लेकिन विनिंग टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना का कुछ और ही मानना है। रैना के अनुसार सचिन तेंदुलकर की कूलनेस इस वर्ल्ड कप जीतने का प्रमुख कारण थी।

सुरेश रैना ने खलीज टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सचिन के बारे में बात करते हुए कहा, ''वह बेहद कूल खिलाड़ी हैं। केवल उनकी ही वजह से हम विश्व कप जीत सके थे।''

ये भी पढ़ें - टी-20 विश्व कप को इस वजह से स्थगित करने के पक्ष में हैं जेसन रॉय

रैना ने आगे कहा, ''उन्होंने ही हर खिलाड़ी को एक कोच की तरह यह विश्वास दिलाया कि हम सब ऐसा कर सकते हैं। वह टीम के दूसरे कोच की तरह दिखाई पड़ रहे थे।'' 

बता दें, सचिन तेंदुलकर पूरे टूर्नामेंट में 9 मैचों में 482 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 53.55 औसत और 91.98 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए थे। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement