Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हैंडशेक विवाद के बाद बौखला गए हैं पाकिस्तानी प्लेयर्स, UAE मैच से पहले उठाया ऐसा कदम

हैंडशेक विवाद के बाद बौखला गए हैं पाकिस्तानी प्लेयर्स, UAE मैच से पहले उठाया ऐसा कदम

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का अगला मैच 17 सितंबर को यूएई से होगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने एक बड़ा फैसला लिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 16, 2025 07:13 pm IST, Updated : Sep 16, 2025 07:13 pm IST
Salman Ali Agha- India TV Hindi
Image Source : PTI सलमान अली आगा

भारत के खिलाफ मैच में हार मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की थी। लेकिन आईसीसी ने उनके इस डिमांड को रिजेक्ट कर दिया। इस बीच पाकिस्तान ने अपने यूएई के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ अपने ग्रुप ए के मुकाबले से पहले अपना प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दिया है।

पाकिस्तान ने रद्द किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाक कप्तान को आज रात मीडिया से बात करनी थी, लेकिन बिना किसी कारण बताए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाक टीम इस मैच से पहले अभ्यास करेगी। टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए यूएई के खिलाफ मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम इंडिया ने इस ग्रुप से सुपर-4 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया है।

भारत के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ

रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी इस पूरे मामले की शिकायत की और इस पूरे मामले के लिए उन्होंने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार बताया। दरअसल पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से कहा था कि वो मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से हाथ न मिलाएं। इस दौरान मैच रेफरी पर ये भी आरोप लगा कि उन्होंने जानबूझकर भारतीय टीम का साथ दिया। हालांकि आईसीसी ने अपनी जांच के बाद पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया है।

पाकिस्तान के लिए यूएई के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी

एशिया कप 2025 की बात करें तो वहां भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है। ओमान की टीम सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है क्योंकि उन्हें अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है। टीम इंडिया अब तक दोनों मैच जीतने में कामयाब रही है।

वहीं पाकिस्तान और यूएई ने एक-एक मैच जीते हैं और एक-एक मैच में उन्हें हार मिली है. ऐसे में पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। अगर पाकिस्तान बुधवार के मैच से खुद को बाहर होता है तो ऐसे में UAE को दो अंक मिलेंगे और उनके टोटल 4 अंक हो जाएंगे, ऐसे में पाक‍िस्तान की टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

पूरी तरह बौखला चुका है पाकिस्तान, अब लाइव टीवी पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव को दे दी गाली

Asia Cup 2025: अब किससे होगा पाकिस्तान का अगला मुकाबला, सुपर 4 से बाहर होने का खतरा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement