Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL से पहले फॉर्म में लौटा मुंबई इंडियंस का ये धाकड़ ऑलराउंडर, SMAT में पांच विकेट हॉल लेकर बरपाया कहर

IPL से पहले फॉर्म में लौटा मुंबई इंडियंस का ये धाकड़ ऑलराउंडर, SMAT में पांच विकेट हॉल लेकर बरपाया कहर

शार्दुल ठाकुर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की। इस मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 02, 2025 04:53 pm IST, Updated : Dec 02, 2025 04:57 pm IST
Shardul Thakur- India TV Hindi
Image Source : PTI शार्दुल ठाकुर

मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2026 से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शार्दुल ठाकुर जिन्हें मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया था, वह इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने असम के खिलाफ मैच में गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से असम के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए असम के सामने 221 रन का टारगेट रखा था।

शार्दुल ठाकुर ने असम की आधी टीम को भेजा पवेलियन

इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपने तीन ओवर के स्पेल में ही असम की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था। उन्होंने सबसे पहले देनिश दास को आउट किया। उसके बाद उन्होंने अब्दुल अजीज कुरैशी, रियान पराग और सुमित घडिगांवकर का विकेट लिया। अंत में उन्होंने निहार डेका को आउट करके अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। उनके इसी घातक गेंदबाजी की वजह से असम की टीम जल्दी ऑलआउट हो गई। उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए।

SMAT में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी में मुंबई ने तीन मैच खेले हैं और तीनों ही में उन्हें जीत मिली है। इस टूर्नामेंट में मुंबई के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने विदर्भ, रेलवे और आंध्रा को एकतरफा अंदाज में मात दी थी। एलिट ग्रुप ए में मुंबई की टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है।

शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

शार्दुल ठाकुर की बात करें तो वह आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2025 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे। वहीं टीम इंडिया के लिए शार्दुल ने अपना आखिरी मैच इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेले हैं। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखने लायक बात होगी।

यह भी पढ़ें

11 चौके- 3 छक्के, SMAT में ईशान किशन ने मचाई बल्ले से तबाही, तूफानी पारी खेलकर खटखटाया वापसी का दरवाजा

सरफराज खान की सुनामी पारी से उड़े गेंदबाज, आक्रामक सेंचुरी के साथ ठोकी दावेदारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement