Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs SA T20 Series : पहले मैच में ये हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ जून को खेला जाना है। 

Pankaj Mishra Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: June 03, 2022 11:35 IST
KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul

IND vs SA Series : आईपीएल 2022 के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन दक्षिण अफ्रीका सीरीज है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ जून को खेला जाना है। इससे पहले पांच जून को टीम इंडिया दिल्ली में एकत्र होगी। सीरीज का पहला मैच दिल्ली में ही खेला जाना है। इससे पहले 22 मई को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। अब सवाल ये है कि सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। यानी किस टीम के साथ कप्तान केएल राहुल मैदान में उतरने वाले हैं। 

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है। सेलेक्टर्स ने सीरीज के लिए तीन ओपनर चुने हैं। पहले तो कप्तान केएल राहुल हैं ही, इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन भी हैं। केएल राहुल पहले ओपनर होंगे, उनके साथ दूसरे ओपनर रुतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं। ईशान किशन को पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिला सकता है और चौथे नंबर पर दीपक हुड्डा आ सकते हैं। विकेट कीपर के तौर पर टीम में रिषभ पंत ही होंगे, इसकी भी पूरी संभावना नजर आ रही है। इसके बाद बारी आएगी छठे और सातवें नंबर के बल्लेबाज की, जिसे फिनिशर भी कहा जा सकता है। इसके लिए हा​र्दिक पांड्या फिर टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, इसमें ज्यादा शंका होनी नहीं चाहिए। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया है। वे बल्लेबाजी तो कर रही रहे हैं, साथ ही गेंदबाजी में भी अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। टीम में करीब तीन साल बाद दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। उन्हें भी पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। 

अब अगर गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और उमरान मलिक को टीम में रखा जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार के रूप में भारत के पास एक बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी है, वहीं हर्षल पटेल डेथ ओवर के शानदार गेंदबाज हैं। उमरान मलिक को पहली बार टीम इंडिया से खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल का दावा सबसे मजबूत है। युजी चहल ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम की है। ऐसे में हो सकता है कि पहले मैच में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़े और आगे के मैचों का इंतजार करना पड़े। ऐसे में ये प्लेइंगइ इलेवन काफी मजबूत मानी जा सकती है। 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल। 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर,​ रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement