Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR ने वेंकटेश अय्यर की जगह आखिर क्यों रहाणे को IPL 2025 के लिए बनाया कप्तान, अब सामने आई इसके पीछे की बड़ी वजह

KKR ने वेंकटेश अय्यर की जगह आखिर क्यों रहाणे को IPL 2025 के लिए बनाया कप्तान, अब सामने आई इसके पीछे की बड़ी वजह

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे संभालते हुए दिखाई देंगे। केकेआर के नए कप्तान बनने की रेस में पहले सबसे आगे वेंकटेश अय्यर का नाम था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने रहाणे को कप्तान बनाने के साथ सभी को चौंका जरूर दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 13, 2025 12:22 pm IST, Updated : Mar 13, 2025 12:22 pm IST
Ajinkya Rahane- India TV Hindi
Image Source : PTI अजिंक्य रहाणे

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के लिए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेलते हुए दिखाई देगी। केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में जब वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था तो उसके बाद से सभी ये उम्मीद कर रहे थे कि केकेआर उन्हें ही कप्तान बना सकते हैं लेकिन जब उन्होंने रहाणे को कप्तान बनाया तो फ्रेंचाइजी के इस फैसले को लेकर सभी काफी हैरान रह गए थे, अब इसको लेकर केकेआर टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने अपने बयान से साफ किया है कि आखिर क्यों उन्होंने रहाणे को कप्तान बनाने का फैसला लिया था।

अय्यर के लिए कप्तानी का भार संभालना मुश्किल ना हो जाए

वेंकटेश अय्यर को कप्तान ना बनाए जाने के फैसले को लेकर उनके सीईओ वेंकी मैसूर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने बयान में कहा कि आईपीएल एक काफी बड़ा टूर्नामेंट है और वेंकटेश हमारे प्रमुख मैच विनर प्लेयर्स में से एक हैं। हालांकि अभी उनकी गिनती युवा खिलाड़ियों में की जाती है और हमने देखा है कि सीजन आगे बढ़ने के साथ कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है। इसके लिए हमें ऐसे कप्तान की जरूरत थी जो काफी शांत हो और चीजों को बेहतर तरीके से संभाल सके और हमारे पास इसके लिए अजिंक्य रहाणे बेहतर विकल्प था। हम नहीं चाहते थे कि वेंकटेश अय्यर पर किसी तरह का अतिरिक्त भार पड़े।

रहाणे को कप्तान बनाने पर हमें अधिक चौकना नहीं चाहिए

अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर वेंकी मैसूर ने कहा कि वह इस टी20 लीग में पहले सीजन से खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने कप्तानी की भी जिम्मेदारी को संभाला है। आईपीएल में रहाणे को 185 मैचों में खेलने का अनुभव हासिल है और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वह 200 मैच खेल चुके हैं, ऐसे में उनका अनुभव काफी अहम रहने वाला है। हमने उन्हें जो कप्तान बनाने का फैसला लिया है उसको लेकर सभी को इतना चौंकना नहीं चाहिए। केकेआर की टीम को आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेलना है।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही पाकिस्तान की खुल गई पोल, इस टूर्नामेंट के लिए घटानी पड़ गई सैलरी

भारतीय टीम के WTC फाइनल में ना पहुंचने से होगा करोड़ों का नुकसान! रिपोर्ट्स में बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement