Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS vs DC: धर्मशाला की पिच पर बॉलर्स की बोलेगी तूती या बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले, जानें पिच रिपोर्ट

PBKS vs DC: धर्मशाला की पिच पर बॉलर्स की बोलेगी तूती या बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले, जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना होगा। धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली की टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 08, 2025 07:29 am IST, Updated : May 08, 2025 07:29 am IST
PBKS vs DC- India TV Hindi
Image Source : AP पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

Punjab Kings vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। पंजाब की टीम लगातार 2 मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है और 11 मैचों में 7 जीत के साथ पाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। पंजाब के 15 पाइंट हैं और उसका नेट रन रेट +0.376 है।

दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेआफ की रेस में बने रहने के लिये आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। आज अगर दिल्ली हारी तो उसका प्लेऑफ खेलने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। पिछले पांच मैचों में तीन हारने और एक बेनतीजा रहने के बाद दिल्ली की टीम 11 मैचों में 13 पाइंट के साथ 5वें पायदान पर है। पंजाब और दिल्ली दोनों के एक-एक मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। अगर पंजाब आज का मैच जीतती है तो उनके 17 पाइंट हो जाएंगे। वहीं, दिल्ली के धर्मशाला में जीत दर्ज करते ही 15 पाइंट हो जाएंगे और वह मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ते हुए टॉप-4 में पहुंच जाएगी। यही वजह है कि DC को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है। 

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच डिटेल्स

  • तारीख: 8 मई 2025
  • दिन: गुरुवार
  • समय: शाम 7:30 बजे
  • टॉस: 7:00 PM 
  • वेन्यू: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार (ऐप और वेबसाइट)

धर्मशाला की पिच रिपोर्ट 

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। पिछले मैच में हम ये देख चुके हैं। लखनऊ के खिलाफ पंजाब की टीम जब इस सीजन धर्मशाला में अपना पहला मैच खेलने उतरी थी, तो टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 236 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होगी। यहां खेले गए 13 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 5 बार जीत मिली है। पावरप्ले के दौरान सही एरिया में गेंदबाजी करने से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। यहां ओस की अहम भूमिका होती है, लेकिन आज के मैच में इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement