Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्रभसिमरन सिंह ने बनाया नया कीर्तिमान, इस मामले में कर ली क्रिस गेल और केएल राहुल की बराबरी

प्रभसिमरन सिंह ने बनाया नया कीर्तिमान, इस मामले में कर ली क्रिस गेल और केएल राहुल की बराबरी

प्रभसिमरन सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी। उनके पास इस मुकाबले में शतक लगाने का मौका था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए और 91 रन बनाकर आउट हो गए।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 04, 2025 09:33 pm IST, Updated : May 04, 2025 09:51 pm IST
Prabhsimran Singh- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रभसिमरन सिंह

आईपीएल 2025 का 54वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। पंजाब की तरफ से इस मुकाबले में प्रभसिमरन ने शानदार बल्लेबाजी की। उनके पास अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाने का मौका था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। वह 48 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए। 

शतक नहीं लगा पाए प्रभसिमरन

प्रभसिमरन भले ही शतक लगाने से चूक गए हों लेकिन वह इस मैच में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर गए। प्रभसिमरन सिंह का यह पंजाब के लिए बतौर ओपनर इस सीजन लगातार तीसरा अर्धशतक है। प्रभसिमरन से पहले पंजाब के लिए क्रिस गेल और केएल राहुल ओपनिंग करते हुए ये कारनामा कर चुके हैं। क्रिस गेल ने 2018 में लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए थे। वहीं केएल राहुल ने पारी का आगाज करते हुए 3 बार ये कारनामा किया था। राहुल ने पंजाब के लिए 2018, 2019 और 2020 में यह कारनामा किया था। इन तीनों सीजन में राहुल लगातार तीन मैचों में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे।

लगातार मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले पंजाब किंग्स के ओपनर

  • 3 - क्रिस गेल (2018)
  • 3 - केएल राहुल (2018)
  • 3 - केएल राहुल (2019)
  • 3 - केएल राहुल (2020)
  • 3* - प्रभसिमरन सिंह (2025)

आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन का प्रदर्शन रहा है शानदार

आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन सिंह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है। अब तक खेले गए 11 मैचों की 11 पारियों में प्रभसिमरन ने 39.72 के औसत से 437 रन बनाए हैं। इस सीजन अब तक उन्होंने 170.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से इस सीजन अब तक 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है। उनका हाईएस्ट स्कोर 91 रन है जो उन्होंने लखनऊ के खिलाफ इसी मैच में बनाया है।

पंजाब के बल्लेबाजों ने दिखाया जबरदस्त खेल

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह के अलावा श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। श्रेयस ने 25 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, वहीं शशांक सिंह ने 15 गेंद में 33 रन बनाए। आखिरी के ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने भी अपने हाथ खोले। उन्होंने 5 गेंदों में 15 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें

रियान पराग ने IPL में रचा इतिहास, लगातार 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के; ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

KKR vs RR: क्या रहा इस मैच का टर्निंग पॉइंट, आखिर कहां हुई राजस्थान से गलती

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement