Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

कल से शुरू होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया नए कप्तान का ऐलान, यहां देखें खेल की 10 खबरें

Sports Top 10: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा कल से शुरू होने जा रहा है। जहां पहला टी20 मैच सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खेलगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत दौरे से पहले अपने नए कप्तान का ऐलान किया है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: December 09, 2023 13:01 IST
Sports Top 10- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sports Top 10

Sports Top 10: भारतीय टीम कल से अपना साउथ अफ्रीका दौरा शुरू करने के लिए तैयार है। दुनिया भर में खेले जा रहे क्रिकेट सीरीज और टूर्नामेंट के कारण खेल जगत में शुक्रवार वाले दिन काफी हलचल देखने को मिली, ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालें।

खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को इसी महीने भारत के दौरे पर आना है। दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट मैच, 3 वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें मेग लैनिंग ने पिछले महीने ही संन्यास का ऐलान किया था, जिसके चलते अब सेलेक्टर्स ने एलिसा हीली को महिला क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया है।

इतने बजे से शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच

फैंस के बीच भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के मैचों की टाइमिंग को लेकर का कंफ्यूजन हो रहा है। पहले ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होने थे। लेकिन बीसीसीआई की ताजा जानकारी के मुताबिक इन मैचों का समय बदल गया है। बीसीसीआई टीवी पर अब शेड्यूल टाइमिंग अपडेट हो गया है। अब ये तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।

अंडर 19 एशिया कप में भारत ने जीता पहला मैच

अंडर 19 एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया। यह मुकाबला दुबई के आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेला गया। टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। भारतीय अंडर-19 टीम के लिए इस टूर्नामेंट में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे उदय सहारन ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद अफगानिस्तान ने भारत को 174 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 37.3 ओवर में ही चेज कर लिया।

अंडर 19 एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच

भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में दौरान एक मैच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी। क्रिकेट फैंस को अब इन दोनों देशों की टीमों के बीच जल्द ही एक और मैच देखने को मिलने वाला है। ये मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। बता दें दोनों देशों की टीमें अंडर-19 एशिया कप में आमने-सामने होंगी।

टी20 सीरीज से बाहर हुए एनगिडी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लुंगी एनगिडी को पैर में चोट लगी थी और इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला भी नहीं खेल सके थे। वहीं टी20 सीरीज से पहले उनके पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद सभी को थी लेकिन अभी तक वह फिट नहीं हो सके। अब इस टी20 सीरीज में एनगिडी की जगह पर ब्यूरन हेंड्रिक्स को उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।

आज होगा WPL ऑक्शन 

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन की प्रक्रिया 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। ऑक्शन में शामिल होने के लिए 165 महिला खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं। इसमें से 104 भारत की जबकि 61 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें भी एसोसियेट देशों की 15 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं। विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

पंजाब किंग्स के साथ जुड़े संजय बांगर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए होने वाले प्लेयर ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर को अपनी टीम का क्रिकेट डेवलपमेंट का प्रमुख नियुक्त किया है। बांगर पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी टीम के लिए मुख्य कोच की भूमिका में थे।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुआ पाकिस्तान का खिलाड़ी

अबरार अहमद की चोट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने दाएं पैर में कुछ दिक्कत की शिकायत की है। अब उसकी एमआरआई कराई जाएगी उस रिपोर्ट के आधार पर ही ये पता चल पाएगा कि वह पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। अबरार ने अभ्यास मैच की पहली पारी में 27 ओवरों की गेंदबाजी की और मार्कस हैरिस का विकेट भी हासिल किया। पाकिस्तान की टीम को टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से खेलना है।

BBL में चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग BBL 2023-24 (बिग बैश लीग) का पहला मुकाबला 07 दिसंबर को खेला गया। यह मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को 103 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मैक्सवेल चोटिल हो गए। मैक्सवेल इस इंजरी के कारण अगले मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं।

टेस्ट सीरीज के लिए शमी ने शुरू की प्रैक्टिस

वर्ल्ड कप 2023 के बाद स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टखने में परेशानी हो रही थी। शमी टखने की समस्या के उपचार के लिए मुंबई में स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक से सलाह भी ले रहे थे। लेकिन वह अब मैदान पर लौट आए हैं। मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपने फार्महाउस पर नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजी की कड़ी परीक्षा होगी। ऐसे में शमी गेंद से साथ साथ बल्ले से भी टीम के काम आ सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement