Monday, April 29, 2024
Advertisement

WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने बनाई जगह, अश्विन फिर बने नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात जाएंट्स को 7 विकेट से मात देने के साथ सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन फिर से नंबर-1 की पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey
Published on: March 14, 2024 10:14 IST
INDIA TV- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV India TV

Sports Top 10: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं अब 15 मार्च को होने वाला एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 7 विकेट से मात देने के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा आईसीसी गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन एकबार फिर से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने दी गुजरात जाएंट्स को मात

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन का आखिरी लीग मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा देखने को मिला। इस मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस आसान लक्ष्य का पीछा 13.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कर लिया, जिसमें टीम की तरफ से शेफाली वर्मा ने सिर्फ 37 गेंदों में 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने 17 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए सीधे अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

अश्विन फिर बने नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्होंने नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन के 870 रेटिंग अंक हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं। उनके 847 रेटिंग अंक हैं। भारतीय टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उनके 847 रेटिंग अंक हैं।

PSL 2024 के प्लेऑफ की चारों टीमें हुईं तय

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो गईं हैं, जिसमें मुल्तान सुल्तांस, पेशावर जाल्मी, इस्लामाबाद यूनाटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने जगह बनाई है। इसमें क्वालीफायर मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा, इसके बाद अगले 2 एलिमिनेटर मैच 15 और 16 मार्च होंगे वहीं सीजन का फाइनल मैच 18 मार्च को कराची के मैदान पर खेला जाएगा।

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित और यशस्वी को हुआ फायदा

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है। रोहित शर्मा ने 5 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है, जिसके बाद अब वह 751 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 6 की पोजीशन पर पहुंच गए हैं। वहीं जायसवाल भी दो स्थानों की छलांग लगाकर नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग इस बार 740 की हो गई है। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन काबिज हैं, जिनके 859 रेटिंग अंक हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत का किया शानदार तरीके से स्वागत

आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगी जिसमें पिछले सीजन कार दुर्घटना में घायल होने की वजह से बाहर रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी देखने को मिलेगी। वहीं पंत की वापसी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान का अनोखे तरीके से स्वागत किया है और सोशल मीडिया पर एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो शेयर किया है।

जॉनी बेयरस्टो खेलेंगे पूरा आईपीएल सीजन

आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स को एक अच्छी खबर अपने खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो को लेकर मिली है, जो पूरे सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद बेयरस्टो अपने घर वापस लौट गए थे, जिसकी वजह से ऐसी आशंकाएं लगाई जा रही थी कि बेयरस्टो आईपीएल के इस सीजन से अपना नाम वापस ले सकते हैं, लेकिन आईपीएल के एक सूत्र ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि बेयरस्टो 18 या 19 मार्च को फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ जाएंगे।

बाबर आजम ने बताया वह तीसरे नंबर पर खेलने के फैसले से नहीं थे खुश

बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने पर अपनी नाखुशी सार्वजनिक तौर पर जाहिर की है। बाबर ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान मीडिया से बातचीत में अपनी भावनाओं को स्पष्ट किया कि वह जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले से संतुष्ट नहीं थे। बाबर ने कहा कि यह उस समय पाकिस्तान टीम की मांग थी। मैंने पाकिस्तान के लिए ऐसा किया। अगर मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछा जाए, तो मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले से संतुष्ट नहीं था।

हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2024 सीजन में नहीं खेलने की वजह का किया खुलासा

इंग्लैंड टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक के आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं खेलने के अपने फैसले से दिल्ली कैपिटल्स टीम को एक बड़ा झटका जरूर लगा है। वहीं ब्रूक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने पिछले महीने अपनी दादी को खो दिया था, जिसके बाद उन्हें अभी इस स्थिति से बाहर आने में समय लगेगा।

ऋषभ पंत ने बताया क्यों वह घबराए हुए हैं

लंबे समय के बाद मैदान पर फिर से वापसी करने को लेकर ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा है कि मैं एक ही समय में उत्साहित और घबराया हुआ हूं। ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं फिर से डेब्यू करने जा रहा हूं। मैं जो कुछ झेल चुका हूं उसके बाद फिर से क्रिकेट खेलने में सक्षम होना किसी चमत्कार से कम नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स को सीजन का अपना पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज के शेड्यूल का किया ऐलान

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले न्यूजीलैंड के साथ घरेलू मैदान पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका शेड्यूल पीसीबी की तरफ से जारी कर दिया गया है। इस सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल से होगी जबकि आखिरी मुकाबला 27 अप्रैल को खेला जाएगा। इस दौरान शुरुआती 3 मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेले जाएंगे जबकि आखिरी के 2 मैच लाहौर के मैदान पर होंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement