बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 7 अगस्त से जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच को कीवी टीम ने 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है, जिसमें अब उनकी नजरें क्लीन स्वीप करने पर है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका टॉम लेथम के रूप में लगा है, जो इस मैच में भी पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
लेथम कंधे की चोट से अब तक नहीं उबर सके
न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से दी गई जानकारी में उन्होंने टॉम लेथम को लेकर बताया कि वह अब तक अपने कंधे में लगी चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं कर सके हैं, जिसके चलते लेथम बुलवायो के मैदान पर होने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। लेथम का दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले फिटनेस टेस्ट लिया गया था, जिसे वह पास नहीं नहीं कर सके। लेथम के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद 23 साल दाएं हाथ के बल्लेबाज बेवन जैकब्स को कीवी स्क्वाड के साथ जोड़ने का फैसला लिया गया है। लेथम के बाहर होने के लेकर न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
मिचेल सेंटनर करेंगे दूसरे टेस्ट में भी कप्तानी
रोब वॉल्टर ने अपने बयान में कहा कि टॉम लेथम दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट होने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहे थे, लेकिन वह मुकाबले से ठीक एक दिन पहले हुए फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर सके। टॉम के बाहर होने के बाद हमें उनकी जगह पर स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी तो बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों कर सके जिसमें हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि बेवन जैकब्स जो जोहान्सबर्ग में हैं अभी वह जल्द ही स्क्वाड के साथ बुलवायो में जुड़ जाएंगे। वहीं लेथम की जगह पर पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले मिचेल सेंटनर इस मुकाबले में भी कीवी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें
आईसीसी का बैन खत्म, साढ़े तीन साल बाद होगी इस खिलाड़ी की वापसी, मैदान पर उतरते ही रचेगा इतिहास