Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. युवेंट्स के स्ट्राइकर पाउलो डिबाला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव

युवेंट्स के स्ट्राइकर पाउलो डिबाला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव

युवेंटस के स्ट्राइकर पाउलो डिबाला और उनकी प्रेमिका ओरियाना सबेटिन कोरोनो वायरस टेस्ट में पाजिटिव पाए गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Mar 22, 2020 12:23 am IST, Updated : Mar 22, 2020 12:26 am IST
युवेंटस के स्ट्राइकर...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES युवेंटस के स्ट्राइकर पाउलो डिबाला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव

युवेंटस के स्ट्राइकर पाउलो डिबाला और उनकी प्रेमिका ओरियाना सबेटिन कोरोनो वायरस टेस्ट में पाजिटिव पाए गए हैं। पाउलो डायबाला ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। हालांकि डायबाला का कहना है कि उनमें कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।

अर्जेंटीना के फॉरवर्ड का पिछले सप्ताह कोरोना टेस्ट किया गया था और अभी वह घर में सबसे अलग एकांतवास में रह रहे हैं। डिबाला ने ट्वीट में लिखा, "मैं बस आपको यह बताना चाहता हूं कि हमें कोविड -19 परीक्षण के परिणाम मिले हैं। ओरियाना और मैं इस टेस्ट में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सौभाग्य से हम सही हैं। आपके संदेशों के लिए धन्यवाद।"

युवेंटस ने वेबसाइट पर एक बयान में कहा, पाउलो डायबाला मेडिकल टेस्ट हुआ था, जिसमें वह कोरोनवायरस (COVID-19) पाए गए हैं। वह बुधवार (11 मार्च) से एकांतवास में है। सामान्य नियम का पालन करते हुए उनको निगरानी में रखा जाएगा। वह अभी ठीक हैं।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement