Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. OnePlus 13R से कितना अलग है OnePlus 15R? मिलेंगे ये 5 बड़े अपग्रेड्स

OnePlus 13R से कितना अलग है OnePlus 15R? मिलेंगे ये 5 बड़े अपग्रेड्स

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: वनप्लस ने इस साल कई प्रीमियम और मिड बजट फोन भारत में लॉन्च किए हैं। चीनी ब्रांड ने हाल ही में अपने मिड बजट फोन OnePlus 15R को उतारा है, जो OnePlus 13R का अपग्रेड है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 17, 2025 10:46 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 10:46 pm IST
OnePlus 15R vs OnePlus 13R- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS वनप्लस 15 आर, वनप्लस 13 आर

OnePlus 15R भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। वनप्लस का यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 13R का अपग्रेड है। कंपनी ने फोन के डिजाइन से लेकर कैमरा और फीचर्स में बड़े अपग्रेड किए हैं। वहीं, इस फोन में कई ऐसे फीचर्स भी नहीं मिलेंगे, जो OnePlus 13R में मिलते हैं। इन दोनों फोन की कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है। आइए, जानते हैं OnePlus 15R में कौन से 5 नए फीचर्स मिलने वाले हैं, जो OnePlus 13R में नहीं दिए गए हैं।

डिस्प्ले

OnePlus 15R को 6.83 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, OnePlus 13R में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये दोनों फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ आते हैं। OnePlus 13R के डिस्प्ले की HBM ब्राइटनेस 1,600 निट्स तक की है। वहीं, OnePlus 15R में 1800 निट्स का HGM मिलता है।

फिंगरप्रिंट सेंसर

नए लॉन्च हुए OnePlus 15R में अंडर-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसे नीचे वाले बेजल से OnePlus 13R के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के मुकाबले थोड़ा ऊपर रखा गया है। ये दोनों फोन फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करते हैं।

प्रोसेसर

OnePlus 13R को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, नए OnePlus 15R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलता है। वनप्लस 13 आर में 16GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं, OnePlus 15R में 12GB रैम के साथ 512GB तक का सपोर्ट दिया गया है।

  OnePlus 15R OnePlus 13R
डिस्प्ले 6.83 इंच, 165Hz 6.78 इंच, 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
स्टोरेज 12GB RAM + 256GB/512GB 12GB/16GB + 256GB/512GB
बैटरी 7,400mAh, 80W 6,000mAh, 80W
कैमरा 50MP + 8MP, 32MP 50MP + 50MP + 8MP, 16MP
OS Android 16, OxygenOS 16 Android 15, OxygensOS 15

कैमरा

OnePlus 15R के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। OnePlus 13R के बैक में ट्रिपल कैमरा मिलता है। इसमें 50MP के दो और 8MP का एक कैमरा मिलेगा। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि OnePlus 13R में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी

OnePlus 15R में 7,400mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। वहीं, OnePlus 13R में 6,000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलता है। ये दोनों फोन क्रमशः Android 16 और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें -

7400mAh बैटरी, 12GB रैम और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 15R, जानें कीमत

iPhone Air 2 में होगा बड़ा अपग्रेड, कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल लीक

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement