Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. रिव्यूज़ और कंपेयर
  4. Tecno Pova Slim 5G Review: कम कीमत में पतला स्मार्टफोन, स्टाइलिश डिजाइन, आकर्षक फीचर्स

Tecno Pova Slim 5G Review: कम कीमत में पतला स्मार्टफोन, स्टाइलिश डिजाइन, आकर्षक फीचर्स

Tecno Pova Slim 5G Review: चीनी कंपनी टेक्नो का यह अब तक का सबसे पतला है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला एंड्रॉइड स्मार्टफोन है, जो महज 19,999 रुपये की कीमत में आता है। फोन में और क्या हमें अच्छा लगा है? आइए जानते हैं...

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 20, 2025 05:36 pm IST, Updated : Oct 20, 2025 05:36 pm IST
Tecno Pova Slim Review- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV टेक्नो पोवा स्लिम रिव्यू

Tecno Pova Slim 5G Review: टेक्नो ने हाल ही में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन Pova Slim 5G लॉन्च किया है। फोन की कीमत 19,999 रुपये है। इस प्राइस रेंज में आने वाला यह दुनिया का सबसे पतला एंड्रॉइड स्मार्टफोन है। फोन का सीधा मुकाबला हाई एंड फोन Samsung Galaxy S25 Edge और iPhone Air से है। ये दोनों फोन इसकी तुलना में कई गुना महंगे आते हैं। टेक्नो के इस सबसे पतले फोन को हमने कुछ दिनों तक यूज किया और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं।

Tecno Pova Slim 5G फीचर्स
डिस्प्ले 6.8 इंच, 1.5K AMOLED, 144Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6400 5G
स्टोरेज 8GB RAM + 128GB
बैटरी 5160mAh, 44W
कैमरा 50MP + 2MP, 13MP
OS HiOS 15, Android 15
कीमत 19,999 रुपये

Tecno Pova Slim 5G: डिजाइन

टेक्नो के इस सबसे पतले फोन में आपको बिलकुल फ्रेश डिजाइन मिलेगा। इसकी मोटाई महज 5.95mm है। इसके बैक में मैट फिनिशिंग वाली प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक मोटा बंप दिखाई दिया गया है। इसके अलावा रियर कैमरों में मून लाइट दिया गया है। फोन का बैक पैनल प्रीमियम और आकर्षक लगता है। इसके ऊपर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते हैं, जिसकी वजह से फोन को आप रफली भी यूज कर सकते हैं।

Tecno Pova Slim

Image Source : INDIA TV
टेक्नो पोवा स्लिम रिव्यू

इस फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन का इस्तेमाल किया है। इसके टॉप में ऊपर की तरफ माइक्रोफोन दिया गया है। नीचे की तरफ सिम कार्ड स्लॉट के अलावा USB Type C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। फोन में दिए गए बटन्स यूजर फ्रेंडली हैं और आसानी से एक्सेसिबल है।

Tecno Pova Slim 5G: डिस्प्ले

यह फोन 6.8 इंच के बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 1.5K रेजलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले काफी स्मूद है, जिसकी वजह से फोन में मल्टीटास्किंग के दौरान ऐप में स्विच करते समय बिलकुल भी लैगिंग नहीं आती है। इसका टच रिस्पॉन्स काफी उम्दा है, जिसकी वजह से इसे यूज करते समय आपको अच्छा लगेगा।

डिस्प्ले की विजिबिलिटी की बात करें तो इनडोर और आउटडोर (डायरेक्ट सनलाइट) में भी फोन की स्क्रीन अच्छी लगती है। स्क्रीन पर ऐप आइकन्स के साथ-साथ टेक्स्ट भी आसनी से दिख जाते हैं। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक की है, जो एक मिड बजट फोन के हिसाब से अच्छी है।

Tecno Pova Slim

Image Source : INDIA TV
टेक्नो पोवा स्लिम रिव्यू

फोन के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं और इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i मिलता है, जो फोन के गिरने पर स्क्रीन में स्क्रैच लगने से बचाता है। ओवरऑल फोन का डिस्प्ले आपको निराश नहीं करेगा।

Tecno Pova Slim 5G: परफॉर्मेंस

टेक्नो ने अपने इस स्लिम फोन में MediaTek Dimensity 6400 5G प्रोसेसर दिया है, जो आम तौर पर बजट और मिड बजट फोन में यूज होता है। फोन में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन कै रैम को आप वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। वहीं, स्टोरेज के लिए भी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। इस फोन का यूजरइंटरफेस (UI) यूजर फ्रेंडली लगता है। कंपनी ने इसके यूआई में ज्यादा ताम-झाम नहीं दिया है, ताकि यूजर्स को फोन इस्तेमाल करते समय दिक्कत न आए।

कंपनी ने फोन में कम से कम प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए हैं, जिसकी वजह से फोन की स्टोरेज ज्यादा नहीं भरती है। इसकी गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो बेसिक गेम्स जैसे कि Free Fire Max इस पर आप आसानी से खेल लेते हैं। वहीं, हाई ग्राफिक्स वाले गेम जैसे कि Call of Duty खेलते समय आपको दिक्कत आ सकती है। फोन लैग होने लगता है और बैक पैनल भी गर्म हो जाएगा। कुल मिलाकर अपनी कीमत के हिसाब से फोन की परफॉर्मेंस भी ठीक-ठाक है।

Tecno Pova Slim

Image Source : INDIA TV
टेक्नो पोवा स्लिम रिव्यू

Tecno Pova Slim 5G: बैटरी

Tecno ने अपने इस पतले फोन में 5160mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसके साथ 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन की बैटरी को आप सिंगल चार्ज में पूरे दिन यूज कर सकते हैं। इस फोन पर आप दिन भर में कॉलिंग के साथ-साथ यूट्यूब, वेब ब्राउजिंग आदि कर सकते हैं। फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी, जिसकी वजह से आपको पावरबैंक या फिर चार्जर कैरी करने की जरूत नहीं होगी। फोन की बैटरी को 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है। वहीं, यह 25 मिनट में 43 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

Tecno Pova Slim 5G: कैमरा

फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा बैक में मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 13MP का कैमरा दिया है। फोन के कैमरा ऐप की बात करें तो टेक्नो ने इसमें कई सारे फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स में इन्हांस्ड क्रिएटिव कंट्रोल दिए गए हैं, जिनमें प्रोट्रेट, वीडियो, नाइट और टाइम लैप्स आदि शामिल हैं।

Tecno Pova Slim

Image Source : INDIA TV
टेक्नो पोवा स्लिम रिव्यू

डे-लाइट में फोन के कैमरे से आप ठीक-ठाक तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर में आपको नेचुरल कलर के साथ-साथ अच्छी डिटेलिंग मिल जाती है। हालांकि, आप इस फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर को हाई एंड फ्लैगशिप फोन की तस्वीर से कंपेयर न करें। इसके अलावा सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीर भी ठीक है। लो-लाइट या कम रोशनी में ली गई तस्वीर भी ठीक है। तस्वीर में बेहतर ब्राइटनेस दिखाई देगा। साथ ही, यह कलरफुल और आकर्षक लगती है। 

कैमरा सैंपल:

Tecno Pova Slim 5G: हमारा फैसला

Tecno Pova Slim अपने शानदार डिस्प्ले के साथ असाधारण पतले और स्टाइलिश डिजाइन के अपने वादे को सफलतापूर्वक पूरा करता है। मिड बजट प्राइस रेंज वाले फोन के साथ आपको बॉक्स में ही चार्जर, केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर आदि मिल जाते हैं, जो इसे एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस बनाता है।

Tecno Pova Slim

Image Source : INDIA TV
टेक्नो पोवा स्लिम रिव्यू

फोन का मुख्य आकर्षण इसका शानदार 144Hz AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ इसकी दमदार 5160mAh बैटरी है। डेली यूज जैसे कि ब्राउजिंग और फ्री फायर जैसे बैटल रॉयल गेम आदि खेलने के लिए यह एक अच्छा फोन साबित होता है।

हालांकि, स्लिम डिजाइन वाला यह फोन हाई परफॉर्मेंस गेम, हैवी यूज जैसे कामों के लिए एवरेज साबित होता है। डे लाइट में फोन का कैमरा अच्छा काम करता है। वहीं, कम रोशनी में फोन से ली गई तस्वीरों में कम डिटेलिंग देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें -

BSNL के इस प्लान ने हर महीने रिचार्ज की टेंशन की खत्म, कम खर्च में साल भर चलेगा सिम

टेक रिव्यूज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement