Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. इंस्टाग्राम ने नया फीचर 'आर्काइव' लॉन्च किया, फोटो शेयर करने में होगी सुविधा

इंस्टाग्राम ने नया फीचर 'आर्काइव' लॉन्च किया, फोटो शेयर करने में होगी सुविधा

फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लांच किया है, जिसे 'आर्काइव' नाम दिया गया है। इसमें पहले साझा की गई पोस्टों को एक निजी स्थान में रखने की सुविधा मुहैया कराई गई है।

IANS
Published : Jun 15, 2017 01:51 pm IST, Updated : Jun 15, 2017 01:51 pm IST
instagram- India TV Hindi
instagram

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लांच किया है, जिसे 'आर्काइव' नाम दिया गया है। इसमें पहले साझा की गई पोस्टों को एक निजी स्थान में रखने की सुविधा मुहैया कराई गई है। ऐसी ही सुविधा फोटो शेयरिंग एप स्नैपचैट 'मेमोरीज' के अंतर्गत दे रहा है। इंस्टाग्राम को उम्मीद है कि 'आर्काइव' ना सिर्फ लोगों को अपना फोटो डिलीट करने से रोकेगा, बल्कि उन्हें फोटो को साझा करने में और सहज बनाएगा।

इंस्टाग्राम ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा, "आपका प्रोफाइल आपका प्रतिनिधित्व करता है कि आप कौन हैं और समय के साथ आप विकसित हो रहे हैं। आर्काइव के साथ आपको अब अपने प्रोफाइल को आकार देने में और लचीलापन मिलता है और यह उन क्षणों को सहेजता है जिसकी आप परवाह करते हैं।"

यह फीचर पोस्ट को प्रयोक्ता के सार्वजनिक प्रोफाइल से डिलिट किए बिना हटाने की सुविधा देता है। यह उसे आर्काइव खंड में ले जाता है जो सिर्फ प्रयोक्ता को दिखाई देता है। हालांकि इसे वापस लौटाने का विकल्प किसी भी समय प्रयोक्ता के पास उपलब्ध होता है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement