Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Twitter ने इस हैशटैग को किया सेंसर, यूजर्स भड़के तो मांगनी पड़ी माफी

Twitter ने इस हैशटैग को किया सेंसर, यूजर्स भड़के तो मांगनी पड़ी माफी

Twitter ने पिछले हफ्ते अपने वेबसाइट को दुरुपयोग से बचाने के लिए अपनी नीतियों में बदलाव किया था...

Reported by: IANS
Published : Nov 06, 2017 08:36 pm IST, Updated : Nov 06, 2017 08:36 pm IST
Twitter | AP Photo- India TV Hindi
Twitter | AP Photo

सैन फ्रांस्सिको: Twitter ने पिछले हफ्ते अपने वेबसाइट को दुरुपयोग से बचाने के लिए अपनी नीतियों में बदलाव किया था। लेकिन इस दौरान उसने अपने प्लेटफॉर्म पर LGBTQ समुदायों से जुड़े शब्दों जैसे 'बाइसेक्शुअल' को सेंसर कर दिया, जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। द वर्ज की सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी नीतियों को अद्यतन करने के दौरान माइक्रो-ब्लागिंग वेबसाइट ने वयस्क सामग्री नियमों के तहत 'बाइसेक्शुअल' हैशटैग को भी सेंसर कर दिया।

यह ट्विटर की नीतियों में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है, जिसमें अपमानजनक व्यवहार, खुद को हानि पहुंचाना, स्पैम और उससे जुड़े व्यवहार, ग्राफिक हिंसा और वयस्क सामग्री को रोकने पर ध्यान दिया गया है। लेकिन 'बाइसेक्शुअल' हैशटैग को सेंसर करने से गुस्साए लोगों ने ट्विटर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। एक यूजर ने ट्विट किया, "अगर आप बाइसेक्शुअल सर्च करते हैं या फोटो या समाचारों पर क्लिक करते हैं तो उसका कोई नतीजा नहीं दिखता। यह दोहरा कांटछांट है, जिसे ट्विटर ने किया है। हमें ट्विटर छोड़ देनी चाहिए।"

ट्विटर ने इसके जवाब में कहा, ‘हमने कुछ शब्दों को सर्च करने पर त्रुटि की पहचान की है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। हम इसका हल निकालने पर तेजी से काम कर रहे हैं और जल्द ही आपको इसकी जानकारी देंगे।’ इससे पहले अक्टूबर में ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने नियमों और उसे लागू करने में अधिक आक्रामक रुख अपनाएगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement