Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Xiaomi ने 8 मिनट में बेचे 2.5 लाख Redmi 4 स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास

Xiaomi ने Amazon India और अपनी आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर 23 मई को दोपहर 12 बजे आयोजित फ्लैश सेल में सिर्फ 8 मिनट में 2.5 लाख Redmi 4 स्मार्टफोन बेच दिए।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 23, 2017 18:06 IST
Xiaomi Redmi 4- India TV Hindi
Xiaomi Redmi 4

नई दिल्ली: Xiaomi ने Amazon India और अपनी आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर 23 मई को दोपहर 12 बजे आयोजित फ्लैश सेल में सिर्फ 8 मिनट में 2.5 लाख Redmi 4 स्मार्टफोन बेच दिए। यह जानकारी शाओमी इंडिया ने दी। भारत में RAM और स्टोरेज के आधार पर Xiaomi Redmi 4 के 3 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 23 मई को आयोजित हुई सेल में श्याओमी रेडमी 4 के 2 वेरिएंट ही उपलब्ध कराए गए थे। कंपनी ने पहले ही बताया है कि 4GB RAM/64GB वेरिएंट की बिक्री जून के अंत तक होगी। 

Xiaomi Redmi 4 में 5 इंच का HD (1280x720 पिक्सल्स) का IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर रन करता है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 GPU इंटिग्रेटेड है। यह फोन 3 RAM ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है- 2GB, 3 GB और 4 GB। स्टोरेज में भी 16GB, 32GB और 64GB के वेरियंट हैं। इन तीनों ही वेरियंट्स की मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन के फीचर्स:

  • Xiaomi Redmi 4 में f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। 
  • Xiaomi Redmi 4 ऐंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित MIUI8 पर चलेगा।
  • इस फोन में 4,100 mAh की बैटरी लगाई गई है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में GPS, ब्लूटूथ V4.1, वाई-फाई  802.11 B/G/N, माइक्रो-यूएसबी, ग्लोनास और USB 2.0 OTG शामिल हैं।
  • Xiaomi Redmi 4 में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई कंपास और जायरोस्कोप जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
  • श्याओमी के इस फोन का डायमेंशन 139.3 x 69.9 x 8.65 मिलीमीटर और वज़न 150 ग्राम है। 
  • 2GB + 16GB वाले फोन की कीमत 6,999 रुपये, 3GB + 32GB वाले फोन की कीमत 8,999 रुपये और 4GB + 64GB वाले फोन की कीमत 10,999 रुपये है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement