Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 25 दिन चलने वाली बैटरी, स्ट्रैस ट्रेकिंग, 170 स्पोर्ट्स मोड समेटे ये स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च

25 दिन चलने वाली बैटरी, स्ट्रैस ट्रेकिंग, 170 स्पोर्ट्स मोड समेटे ये स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च

अमेजफिट एक्टिव मैक्स स्मार्ट वॉच की खासियत इसकी बैटरी है जो नॉरमल यूज में 25 दिन तक चल सकती है और अन्य मोड में इसकी बैटरी की क्षमता अलग-अलग है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 26, 2026 06:43 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 06:48 pm IST
Amazfit Active max Smart Watch- India TV Hindi
Image Source : AMAZFIT अमेजफिट एक्टिव मैक्स स्मार्ट वॉच

Amazfit Active max Smart Watch: अमेजफिट ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है और ये कई मायनों में खास दिखाई दे रही है। सबसे पहले तो इसकी बैटरी लाइफ की बात करेंगे जो कि नॉरमल यूज में 25 दिनों तक चल सकती है जो कि आम स्मार्ट वॉच से कहीं ज्यादा का वादा करती है। इसमें लार्ज AMOLED डिस्प्ले मिलता है और इसमें लाइफस्टाइल और फिटनेस दोनों का कॉम्बिनेशन मेंटेन करने वाले फीचर मिलते हैं। Amazfit ने भारत में अपनी जो Active Max स्मार्टवॉच लॉन्च की है इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, एक बड़ी AMOLED डिस्प्ले और फिटनेस व लाइफस्टाइल से जुड़े कई फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच उन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है जो एक ऐसी वियरेबल चाहते हैं जो रोजमर्रा की एक्टिविटी और लंबे सफर दोनों में आपका साथ दे सके। 

Amazfit Active Max की खासियतें

Amazfit Active Max अपनी 1.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले से पहली ही नजर में प्रभावित कर लेती है जो 480 x 480 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ रिच कलर्स और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है, जिससे बाहर भी अच्छी विजिबिलिटी मिलती है। यह स्क्रीन 2.5D टेम्पर्ड ग्लास से सेफ है जिस पर फिंगरप्रिंट प्रूफ कोटिंग भी है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम अलॉय और पॉलीमर मटेरियल से बनी है और 5 ATM वॉटर-रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है जो इसे वर्कआउट या बारिश के दिनों के लिए उपयुक्त बनाती है।

कलाई पर मजबूती से फिट 

स्ट्रैप के बिना लगभग 39.5 ग्राम वजन और लगभग 48.5 x 48.5 x 12.2 मिलीमीटर माप वाली एक्टिव मैक्स कलाई पर मजबूती से फिट होती है और पूरे दिन पहनने में आरामदायक है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक भी है जिससे ब्लूटूथ कॉलिंग (ब्लूटूथ 5.3 LE सपोर्ट के साथ) की सुविधा मिलती है और यह ZeppOS 5 प्लेटफॉर्म पर चलती है। 

इसकी दमदार बैटरी है खासियत

एक्टिव मैक्स की एक खास बात इसकी दमदार बैटरी है, जो 658mAh की बैटरी से लैस है और नॉरमल उपयोग में 25 दिनों तक चल सकती है। भारी उपयोग में यह लगभग 13 दिनों तक और GPS ट्रैकिंग चालू होने पर 64 घंटे तक ही चलती है।

दूसरी खास विशेषताओं में 170 से ज्यादा स्पोर्ट मोड, Zepp कोच, ऑफलाइन मैप, SpO₂, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और बायोचार्ज एनर्जी मॉनिटरिंग शामिल हैं। अमेजफिट एक्टिव मैक्स भारतीय बाजार में 15,999 रुपये में लॉन्च हो चुकी है और अमेजन इंडिया और ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल है।

ये भी पढ़ें

IT & Tech Budget: अंतरिक्ष उद्योगों की बजट में उत्पादों, सर्विसेज की खरीद के लिए ज्यादा पूंजी की मांग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement