BSNL के पास 300 दिनों की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्लान खास तौर उन यूजर्स के लिए है, जो कम खर्च में अपना नंबर लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं। बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स हैं, जिनमें निजी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले कम खर्च में ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर किया जाता है। वहीं, कंपनी अपने रिचार्ज प्लान भी आने वाले समय में महंगा नहीं करने वाली है। आइए, जानते हैं बीएसएनएल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में...
300 दिन वाला सस्ता प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक हैंडल से इस प्लान की जानकारी शेयर की है। पोस्ट के मुताबिक, बीएसएनएल का यह 300 दिन वाला सस्ता प्लान 1499 रुपये में आता है यानी महज 5 रुपये डेली खर्च में कंपनी कई बेनिफिट्स ऑफर करती है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जा रहा है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को कुल 24GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही, डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।
लंबी वैलिडिटी वाले प्लान
BSNL के लंबी वैलिडिटी वाले अन्य प्लान की बात करें तो कंपनी 2399 रुपये में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। कंपनी ने हाल ही में इस प्रीपेड प्लान की घोषणा की है। इस प्लान में भी यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 2GB डेटा भी ऑफर किया जाता है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह ईयरली प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है।
भारत संचार निगम लिमिटेड से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो BSNL ने हाल ही में देश में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का काम किया है। बीएसएनएल के ये 4जी टॉवर पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड है और 5G रेडी हैं। कंपनी आने वाले दिनों में 5G सर्विस भी लॉन्च करने जा रही है। दिल्ली और मुंबई में इसकी जल्द शुरुआत की जाएगी।
यह भी पढ़ें -
Apple MacBook Air (2025) की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये का बड़ा Price Cut