Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. बस एक फोन कॉल और आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, ऑनलाइन फ्रॉड के इस नए तरीके से सहमे लोग

बस एक फोन कॉल और आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, ऑनलाइन फ्रॉड के इस नए तरीके से सहमे लोग

ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, जिनमें साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसाकर लूट रहे हैं। इन दिनों ऐसा ही एक नया तरीका चर्चा में है, जिसमें लोगों को केवल एक फोन कॉल के जरिए ही लूट लिया जाता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 08, 2024 18:35 IST, Updated : Aug 08, 2024 18:38 IST
Online Fraud- India TV Hindi
Image Source : FILE Online Fraud

डिजिटल पेमेंट जिस तरह से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है, उसी तरह साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके भी इजाद कर रहे हैं। पिछले दिनों साइबर फ्रॉड के ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनके बारे में सुनकर आपका माथा चकरा जाएगा। न तो आपके नंबर पर कोई OTP आएगा और न ही मैसेज, फिर भी बैंक अकाउंट से पैसे चोरी किए जा रहे हैं। यह सब साइबर अपराधी आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम के लूप-होल का इस्तेमाल करके कर रहे थे। हालांकि, इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को कुछ सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

साइबर अपराधी इन दिनों गिफ्ट और ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। साथ ही, वो SIM Swap के जरिए लोगों को ठग रहे थे। सिम स्वैप की वजह से होने वाली ठगी में तो लोगों के नंबर पर OTP भी रिसीव नहीं होता है। हालांकि, सरकार ने सिम स्वैप पर लगाम लगाने के लिए सिम कार्ड खरीदने के नियमों में बदलाव कर दिए हैं, लेकिन फिर भी साइबर अपराधी लोगों को चूना लगाने में कामयाब हो रहे हैं।

बस एक फोन कॉल और अकाउंट खाली

साइबर अपराधी इन दिनों फेस्टिव सीजन के ऑफर के नाम पर आपको कॉल करते हैं और किसी प्रोडक्ट पर अच्छे ऑफर की पेशकश करते हैं। इसके लिए आपसे प्रोडक्ट को बुक करने के लिए टोकन मनी के तौर पर छोटी रकम मांगी जाती है। आम लोग हैकर्स के जाल में फंस जाते हैं और प्रोडक्ट बुक करने की लालच में गलती कर बैठते हैं। इसके बाद आपके अकाउंट से पैसे खाली किए जाते हैं और आपको कानों-कान खबर तक नहीं लगती है।

साइबर अपराधी सस्ते में प्रोडक्ट बुक कराने के लिए आपको एक लिंक भेजते हैं और अपना अड्रेस, फोन नंबर जैसी जानकारी भरने के लिए कहते हैं। प्रोडक्ट की लालच में फंसकर आप उनके द्वारा भेजे गए लिंक को ओपन करते हैं और उन्हें अपने डिवाइस का एक्सेस दे देते है। इसके बाद साइबर अपराधी बिना देरी किए आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं।

भूलकर भी न करें गलती

  • कभी भी किसी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज को ओपन न करें।
  • साथ ही, ई-मेल, SMS या वाट्सऐप मैसेज में भेजे लिंक को भूलकर भी न ओपन करें।
  • इसके अलावा किसी भी ऑफर, डिस्काउंट आदि के झांसे में न आएं।

ज्यादातर फ्रॉड के मामले में लोगों द्वारा की गई खुद की गलती होती है। वो लालच में आकर साइबर अपराधी को ठगी करने का आमंत्रण देते हैं। इसलिए फ्रॉड से बचने का सबसे सही तरीका सावधानी ही है। आप जितने सावधान रहेंगे, उतने ही आप फ्रॉड से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Motorola Edge 50 की पहली सेल, मिल रहा हजारों का डिस्काउंट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement