Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. HP ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले लैपटॉप, जानें क्या है खूबियां

HP ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले लैपटॉप, जानें क्या है खूबियां

HP ने भारत में अपने दो प्रीमियम लैपटॉप लॉन्च किए हैं। ये दोनों लैपटॉप AI बेस्ड NPU यानी न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट के साथ आते हैं। इन लैपटॉप की बिक्री कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के साथ-साथ लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से की जाएगी।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 03, 2024 14:59 IST, Updated : Apr 03, 2024 14:59 IST
HP, Envy x360 AI, Omen Transcend 14 laptops- India TV Hindi
Image Source : HP INDIA HP launches Envy x360 14 OMEN Transcend 14 laptops

HP ने भारत में अपने दो प्रीमियम AI फीचर वाले लैपटॉप लॉन्च किए हैं। एप्पल के ये लैपटॉप क्रिएटर्स और गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। एचपी ने कॉन्टेंट और वीडियो क्रिएटर्स के लिए पावरफुल Envy सीरीज में नया लैपटॉप Envy X360 14 लॉन्च किया है। वहीं, गेमर्स के लिए कंपनी ने OMEN Transcend 14 पेश किया है, जो डेडिकेटेड गेमिंग और क्रिएटिव कैपेबिलिटी के साथ आता है। आइए, जानते हैं HP के इन दोनों दमदार लैपटॉप्स के बारे में...

HP Envy X360 14

एचपी का यह क्रिएटिव लैपटॉप 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 2.8K रेजलूशन वाला OLED टच-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB LPDDR5 RAM और 512GB NVMe M.2 SSD हार्ड ड्राइव स्टोरेज दिया गया है।

इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, USB Type A, Type C, HDMI 2.1 पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा। इस लैपटॉप में 5MP का HDR सपोर्ट वाला वेब कैमरा मिलेगा। साथ ही, इसमें डुअल एरे डिजिटल माइक्रोफोन और स्पीकर्स दिए गए हैं। यह Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 59Whr कैपेसिटी वाली बैटरी और 65W USB Type C चार्जिंग फीचर मिता है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप 10 घंटे की बैटरी बैकअप दे सकता है।

HP OMEN Transcend 14

Image Source : HP INDIA
HP OMEN Transcend 14

HP OMEN Transcend 14

यह गेमिंग लैपटॉप भी 14 इंच के 2.8K OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें भी Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। गेमिंग के लिए इसमें HyperX फीचर दिया गया है। साथ ही, यह भी AI बेस्ड NPU के साथ आता है। इस लैपटॉप में Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यह LED बैक लाइट वाले की-बोर्ड के साथ आता है। इसमें 140W USB type C चार्जिंग फीचर मिलता है।

कितनी है कीमत?

HP Envy X360 14 को भारत में 99,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन- Atmospheric Blue और Meteor Silver में खरीद सकते हैं। वहीं, OMEN Transcend 14 की शुरुआती कीमत 1,74,999 रुपये है। इस लैपटॉप के साथ कंपनी HypeX माउस और हैडसेट फ्री दे रही है। साथ ही, यूजर्स को HP HyperX प्रीमियम बैग भी फ्री मिलेगा। इन दोनों लैपटॉप को कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के साथ-साथ लीडिंग रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement