Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. कौड़ियों के भाव मिल रहा iPhone 13, Amazon Sale में हुआ अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट

कौड़ियों के भाव मिल रहा iPhone 13, Amazon Sale में हुआ अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट

iPhone 13 को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। एप्पल का यह आईफोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिलता है। अमेजन पर चल रहे सेल में यह फोन 37,000 रुपये कम कीमत में लिस्ट किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 08, 2025 02:45 pm IST, Updated : Aug 08, 2025 06:54 pm IST
iPhone 13, iPhone 13 price cut- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आईफोन 13

Amazon पर चल रहे Great Freedom Sale में iPhone 13 को अब तक के सबसे कम कीमत में घर ला सकते हैं। एप्पल का यह 5G आईफोन लॉन्च प्राइस से लगभग आधी कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट समेत कई और ऑफर दिए जा रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 31 जुलाई को यह सेल शुरू हुई थी। एप्पल का यह आईफोन 2021 में लॉन्च हुआ था। इसमें A15 Bionic चिप और दमदार कैमरा दिया गया है।

iPhone 13 पर ऑफर

एप्पल का यह आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में आता है। इसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद यह आईफोन अमेजन पर 43,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर यह 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। अमेजन पर इस आईफोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इस तरह आप इसे 42,900 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। फोन की कीमत में कुल 37,000 रुपये की कटौती की गई है।

अमेजन सेल में iPhone 13 की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर, आप अपना कोई पुराना फोन एक्सचेंज करा रहे हैं तो इस आईफोन पर 36,400 रुपये और बचवा रहे हैं। पुराना फोन बेचने पर अगर आप 20,000 रुपये भी बचा लेते हैं तो यह आईफोन आपको महज 22,900 रुपये का मिलेगा। इस तरह से आप सस्ते एंड्रॉइड फोन की कीमत में iPhone 13 को घर ला सकते हैं।

iPhone 13 के फीचर्स

एप्पल का यह आईफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। इस आईफोन में आपको ट्रेडिशनल नॉच डिजाइन दिया गया है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें दोनों कैमरे 12MP + 12MP के मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का ही कैमरा मिलेगा। आईफोन 13 में 6GB रैम के साथ A15 Bionic चिप दिया गया है। यह iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जिसे iOS 18 में अपग्रेड किया जा सकता है।

iPhone 13 फीचर्स
डिस्प्ले 6.1 इंच सुपर रेटिना
प्रोसेसर A15 Bionic
कैमरा 12MP + 12MP, 12MP
स्टोरेज 128GB/256GB/512GB
OS iOS 15

यह भी पढ़ें -

Infinix ने लॉन्च किया 64MP कैमरा वाला तगड़ा गेमिंग फोन, पहली सेल में 1500 रुपये का प्राइस कट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement