Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

ना चाहते हुए भी लीक हुई iPhone 17 Pro से जुड़ी ये जानकारी, कंपनी ने की थी 2027 में लॉन्च की तैयारी

iPhone 17 News: पहले ये खबर आई कि ऐप्पल अंडर डिस्प्ले Face ID टेक्नोलॉजी को कंपनी वर्ष 2024 में लॉन्च करने की तैयार कर रही है। बता दें कि इस साल ऐप्पल iPhone 15 को लॉन्च करेगी।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: April 04, 2023 14:20 IST
 iPhone 17 Pro- India TV Hindi
Image Source : FILE iPhone 17 Pro

iPhone 17 Pro Features: अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी कथित तौर पर एप्पल के आईफोन 17 प्रो पर शुरू होगी, जो इस तरह की तकनीक पेश करने वाला पहला आईफोन बन जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग ने बताया कि अंडर-डिस्प्ले 'फेस आईडी' तकनीक अभी भी फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए एक सर्कुलर कटआउट के साथ होगी। यह कार्यान्वयन 2027 के 'प्रो' आईफोन मॉडल तक चलने का अनुमान है, जो एक सच्चे 'ऑल-स्क्रीन' अनुभव के लिए डिस्प्ले के नीचे कैमरे को भी एकीकृत करेगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2022 में प्रकाशित यंग का मूल रोडमैप इस पूर्वानुमान से अलग है। इससे पहले उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि 2024 में जारी किए गए आईफोन 16 प्रो वर्जन्स अंडर-पैनल फेस आईडी तकनीक को शामिल करने वाले पहले आईफोन होंगे। पिछले महीने यंग ने कहा कि एक साल की देरी 'सेंसर मुद्दों' के कारण हुई है।

ये होगी खासियत

दो डिस्प्ले कटआउट जिसमें वर्तमान में डायनेमिक आइलैंड शामिल है, जाहिर तौर पर लगातार तीन 'प्रो' आईफोन पीढ़ियों में अपरिवर्तित रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, यंग ने यह भी कहा कि स्टैंडर्ड आईफोन 17 मॉडल में प्रोमॉशन शामिल होगा, जो वर्तमान में केवल एप्पल के हाई-एंड डिवाइस पर उपलब्ध है। इस बीच एप्पल कथित तौर पर मैकबुक एयर मॉडल पर काम कर रहा है जिसमें 13.4 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले होगा। रॉस यंग ने दावा किया कि नया मॉडल 13.6 इंच के एलसीडी पैनल के साथ मौजूदा मैकबुक एयर की तुलना में थोड़े छोटे डिस्प्ले के साथ आएगा।

साल 2024 में करना था लॉन्च

पहले ये खबर आई कि ऐप्पल अंडर डिस्प्ले Face ID टेक्नोलॉजी को कंपनी वर्ष 2024 में लॉन्च करने की तैयार कर रही है। इस साल ऐप्पल iPhone 15 को लॉन्च करेगी और अगले साल iPhone 16 में लॉन्च करने वाला था। कंपनी का कहना है कि सेंसर की समस्या के चलते इसमें बदलाव करना पड़ा और इसे आगे बढ़ा दिया गया। पहले आई खबर की माने तो इस नई टेक्नोलॉजी के लिए 4MP के कैमरे का इस्तेमाल करने का अनुमान है। हालांकि मौजूदा मॉडल यानी आईफोन 14 प्रो में फ्रंट कैमरे में 12MP का इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि इससे सेल्फी कैमरे की क्वालिटी पर नेगेटिव इंपेक्ट भी पड़ सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement