Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple करने जा रहा सबसे बड़ा अपग्रेड, बिना सिम कार्ड पोर्ट के लॉन्च होंगे नए iPhone?

Apple करने जा रहा सबसे बड़ा अपग्रेड, बिना सिम कार्ड पोर्ट के लॉन्च होंगे नए iPhone?

iPhone 17 सीरीज में एप्पल अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह नई आईफोन सीरीज बिना सिम कार्ड ट्रे के साथ लॉन्च होगी। इस सीरीज में कंपनी अपने सबसे पतले फोन iPhone 17 Air को भी पेश कर सकती है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 01, 2025 01:36 pm IST, Updated : Sep 01, 2025 01:36 pm IST
iPhone 17- India TV Hindi
Image Source : APPLE आईफोन 17 सीरीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone 17 सीरीज इस महीने 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। एप्पल के 'Awe Dropping' इवेंट में आईफोन 17 के नए मॉडल पेश किए जाएंगे। iPhone 17 सीरीज के बारे में लंबे समय से खबरें सामने आ रही है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि एप्पल की अपकमिंग सीरीज के सभी मॉडल बिना फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट के आएंगे। हालांकि, पहले ये खबरें सामने आई थी कि केवल iPhone 17 Air में फिजिकल सिम कार्ड पोर्ट नहीं मिलेगा।

लॉन्च होंगे ये 4 मॉडल

iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी इस साल iPhone 17 Plus लॉन्च नहीं करेगी। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने अपने रिटेल कर्मचारियों के साथ एक ट्रेनिंग सेशन आयोजित कर रहा है, जिसमें iPhone 17 सीरीज के eSIM सपोर्ट के बारे में बताया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय यूनियन में कंपनी बिना फिजिकल सिम कार्ड के आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करेगी।

यूरोपीय यूनियन में फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और नीदरलैंड्स जैसे देश शामिल हैं। हालांकि, कंपनी भारत, चीन, यूके, ऑस्ट्रेलिया, मिडिल ईस्ट, यूएई आदि में फिजिकल सिम का सपोर्ट दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिटेल स्टोर के कर्मचारियों की ये ट्रेनिंग 5 सितंबर को आयोजित की जाएगा, जो दर्शाता है कि अपकमिंग iPhone 17 सीरीज को बिना फिजिकल सिम के लॉन्च किया जाएगा।

एप्पल ने सबसे पहले 2022 में अमेरिकी मार्केट में iPhone 14 सीरीज को बिना सिम कार्ड ट्रे के लॉन्च किया था। इसके बाद से लॉन्च हुए सभी मॉडल बिना सिम कार्ड के अमेरिकी बाजार में पेश हुए हैं। हालांकि, अन्य मार्केट में आईफोन के मॉडल एक फिजिकल सिम कार्ड और एक eSIM सपोर्ट के पेश किए गए हैं।

क्या सेफ है eSIM?

eSIM को यूजर्स के लिए कन्विनियंट बताया जा रहा है। ई-सिम कार्ड सपोर्ट वाले यूजर्स को सिम कार्ड से संबंधित दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही, यूजर्स को फोन में बेहतर नेटवर्क सपोर्ट मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, ई-सिम को सुरक्षित सॉल्यूशन माना गया है। यूजर्स अपने सिम कार्ड को इंस्टैंट डिएक्टिवेट कर सकते हैं। हालांकि, फिजिकल सिम कार्ड की तरह eSIM को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करना इतना आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें -

iOS 26 का फाइनल बीटा हुआ लाइव, iPhone यूजर्स को मिलने लगे ये खास फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement